December 22, 2021
लायंस क्लब गोल्ड एवं लीओ क्लब और आनंद पब्लिक स्कूल का ड्राईंग प्रतियोगिता
बिलासपुर. आनंद पब्लिक स्कूल में लायंस क्लब गोल्ड एवं लीओ क्लब की ओर से चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 1 से 12 वी तक के छात्रों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया। ईस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉं आर. के. सोनी , नितिन सलूजा , दिनेश अग्रवाल , प्रखर सोनी एवं स्कूल कि डायरेक्टर व चेयरपर्सन, अध्यक्ष लायंस क्लब गोल्ड व एडवाइजर लीओ क्लब चंदा बंसल उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि जीवन में शिक्षा का महत्व अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। शिक्षा से ही सभी वस्तुओं की प्राप्ति हो सकती है। जहां सरस्वती हैं वहाँ लक्ष्मी साथ आ ही जाती हैं। छात्रो के सर्व विकास हेतु पढाई के साथ अन्य कलात्मक विकास होनी चाहिए। प्रतिभागी छात्रों में देवांश, आलिया, मनीश, शैलजा, अब्दुल, अनुश्री, आशुतोष, आदित्य, अन्जू, युक्ति, अदिति व प्रांजली के कला क्रतियां अधिक सराहनीय रही। उन्हें प्रोत्साहन हेतु मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।