December 12, 2021
लायंस क्लब गोल्ड का जागरूकता कार्यक्रम
बिलासपुर. कैंसर एवम मॉर्डन लाइफ स्टाइल पर आज आनन्द पब्लिक विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ पुष्कल द्विवेदी, आराधना त्रिपाठी एवम लायंस क्लब गोल्ड की अध्यक्ष चंदा बंसल ने दीप प्रज्वलित कर किया।डॉ द्विवेदी ने बताया कि कैंसर छुआछूत की बीमारी नही है यह नशीले पदार्थ के सेवन व फ़ास्ट फूड के अधिक सेवन व साथ ही आज की वर्तमान जीवन शैली को बताया। कैंसर से जीत हासिल करने वाली तथा स्पंदन संस्था की अध्यक्ष आराधना ने बताया कि जीवन अनमोल है इसे स्वस्थ, योग प्राणायाम व उचित खानपान से रखा जा सकता है, बंसल जी ने बताया कि जो अपने आप से प्यार करते हैं वो स्वस्थ रहते हैं अतः हमें अपने व अपनों के लिए स्वस्थ रहना अत्यंत आवश्यक है इस अवसर पर लायन नीरज अग्रवाल, लायन शुभा सिंह,फिरोज अलीम, पालकगण, समस्त छात्रगण एवम स्टाफ उपस्थित थेl