लायंस क्लब गोल्ड ने खोला प्याऊ घर

बिलासपुर. हनुमान जन्मउत्सव के उपलक्ष्य में लायंस क्लब गोल्ड के द्वारा सरकंडा विजयापुरम में पियाऊ घर का शुरुआत किया गया जिसमें 100 मटकों का वितरण जरूरत मन्दो को किया गया,करीब 300 लोगों ने शीतल जल पिया और करीब 150 लोगों को शर्बत का वितरण किया गया,इस पुनीत कार्य मे लायंस क्लब के Mjf लायन जेपी अग्रवाल जी मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन, MJF लॉयन दिलीप भंडारी जी VDG1 लॉयन विजय अग्रवाल जी कैबिनेट सेक्रेटरी एडमिनिस्ट्रेशन,लॉयन नितिन सलूजा जी रीजन एडवाइजर ,लॉयन चंदा बंसल जी गोल्ड क्लब अध्यक्ष,लायन चुन्नी मौर्य सचिव,फ़िरोज अलीम एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति रहीI

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!