लायंस क्लब गोल्ड ने 300 पौधे लगाए

बिलासपुर. स्वच्छ वातावरण निर्मित करने हेतु प्रकृति सरंक्षण की दिशा में पौधरोपण कर पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त  बनाने के लिए  लायंस क्लब गोल्ड द्वारा  वृहद पौधरोपण कार्यक्रम खंडोबा मंदिर के पास स्थित ला.बिन्नी व ला.चरनजीत  गम्भीर के फार्महाउस में किया गया। रतनपुर में बिन्नी जी के फार्महाउस में 300 पौधों का पौधरोपण किया गया ,जिसमे औषधीय पेडों के साथ ही साथ नीम,अशोक, बादाम, बेल, आंवला, परिजात और फलदार पौधे क्लब के सदस्यों द्वारा लगाए गए,क्लब की अध्यक्ष चंदा बंसल ने बताया कि पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्ष लगाना अति आवश्यक हो गया है उन्होंने कहा कि हमे पौधे लगाना भी है व उनकी देख रेख भी करना है,क्लब सचिव चुन्नी मौर्य ने लोगो से आह्वान किया। कि पेड़ लगाने से ही जिम्मेदारी पूरी नही होती,बल्कि उन्हें बड़े होने तक देखरेख आवश्यक होता है,क्लब की कोषाध्यक्ष संगीता बरसैया ने सभी को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करने को कहा  और कहा कि जो पेड़ ऑक्सीजन देते है उन्हें पहले प्राथमिकता देकर लगाएं ,रतनपुर छेत्र में क्लब के सदस्यों द्वारा कई मनोरंजक कार्यक्रम भी कराए गए ,जिसमे हाउजी ,कुर्सी दौड़,अंताक्षरी आदि गेम भी खिलाये गए ,क्लब के सदस्यों द्वारा सावन उत्सव झूला झूलकर मनाया गया ,क्लब अध्यक्ष चंदा बंसल ने सभी को सम्मानित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया इस पौधरोपण में क्लब के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ,जिसमे ,शुभा सिंह ,नीरज अग्रवाल, रीता बरसैया, भामिनी शर्मा, फ़िरोज़ अलीम,वसुधा शर्मा,जगदीश सलूजा ,बिन्नी गम्भीर,मानसी अग्रवाल ,बलजीत अजमानी ,फरहीन चिश्ती ,उषा शर्मा ,ज्योति सिंह  उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!