लायंस क्लब सार्थक द्वारा गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

बिलासपुर. लायंस क्लब सार्थक समृद्धि एवं एलबीएस कॉलेज बलौदा के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर ग्रामीणों के लिए मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ उज्ज्वला कराडे (स्त्रीरोग विशेषज्ञ elite hospital) डॉ नेहा सोढ़ी (नेहा होम्यो क्लीनिक) डॉक्टर जूही त्रिपाठी (गौरव दंत चिकित्सालय) डॉ अभ्यांशी चौबे के द्वारा निशुल्क सेवाएं प्रदान की गई कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं गुरु घासीदास बाबा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम के कार्यक्रम निदेशक लायन दीपमाला मिश्रा ने बताया ग्रामीण अंचल के लोगों के लिए यह चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है डॉक्टरों की टीम ने करीब 471 मरीजों की जांच करने के उपरांत उन्हें निशुल्क दवाएं वितरित की इस अवसर पर लायंस क्लब की जोन चेयरपर्सन एवं चार्टर अध्यक्ष डॉ हर्षा शर्मा ने कहा कि निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन उन लोगों के लिए किया गया है जो लोग अस्पताल में इलाज का खर्च नहीं कर सकते उन्हें शिविर में बेहतर स्वास्थ्य सेवा निशुल्क उपलब्ध कराई गई है वहीं संस्था के श्री गुरु दीवान जी ने बताया कि गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर ग्रामीणों को बेहतर उपचार देना उनके प्रति सच्ची श्रद्धा है वह उन्होंने डॉक्टर की टीम को उनकी सेवा भावना के लिए धन्यवाद दिया चार्टर अध्यक्ष लायन डॉ हर्षा शर्मा अध्यक्ष लायन मोनिका लांबा लायन कोषाध्यक्ष मोनिका घई वह प्रथम उपाध्यक्ष इंदिरा त्रिपाठी के द्वारा डॉक्टर को मोमेंटो एवं उपहार किए गए इस अवसर पर  लायन श्रद्धा राव लायन स्मृति मुरारका लायन मनोज शर्मा लायन वी राव सुनील लांबा संस्था के अध्यक्ष लायन राजेश मिश्रा एवं समस्त स्टाफ और समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!