लायंस क्लब वसुंधरा बिलासपुर ने किया गरबा एवं डांडिया नृत्य प्रतियोगिता
बिलासपुर .नवरात्रि के पावन पर्व पर लायंस क्लब वसुंधरा ने भव्य रंगारंग रास गरबा एवं डांडिया नृत्य प्रतियोगिता रखी जिसमें क्लब की बहनों के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों की बहनों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया प्रोग्राम लायंस क्लब वसुंधरा की अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी के द्वारा रखा गया जिसमें उनका सहयोग सचिव अर्चना तिवारी ने किया डांडिया नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय पुरस्कार रखे गए और लकी डॉ के द्वारा क्लब के बीच में विनर घोषित किया जिसमें मंगला कदम दीदी का द्वितीय स्थान रहा और डांडिया ए नृत्य एवं रास गरबा में सचिव अर्चना तिवारी प्रथम रही सभी को अध्यक्ष और उनकी संयोजिका के द्वारा उपहार दिए गए बाद में सभी के लिए सव्लपाहार की उचित व्यवस्था भी थी उपस्थित सदस्यों में अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी ,एमजेएफ रश्मि लता मिश्रा जी सचिव अर्चना तिवारी, मंगला कदम ,उषा मुद्लियार , प्रिया शर्मा क्लब मेंबर के साथ-साथ डेढ़ सौ लोग शामिल हुए कोषाध्यक्ष सुधा परिहार,चांदनी सक्सेना ,सलमा बेगम,संजना मिश्रा, हंसा सेलारका, शोभा चाहिल ,गायत्री कश्यप, मंजू तिवारी, सुजाता मिश्रा, मंजू मिश्रा, विनीता मिश्रा, रत्ना खरे साधना दुबे, अंबुज पांडे,शारदा कश्यप सभी लायंस बहनों ने नवरात्रि पर्व एवं रास गरबे की लायंस परिवार को शुभकामनाएं दी।