लायंस क्लब वसुंधरा बिलासपुर सेवा सप्ताह का समापन
सेवा गतिविधि प्रसादम फूड फॉर हंगर
बिलासपुर. लायंस क्लब वसुंधरा ने सेवा सप्ताह का समापन विशाल भंडारे एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ संपन्न किया
मां दुर्गा के पावन पर्व पर महा अष्टमी एवं महानवमी के मिलन के उपलक्ष में दुर्गा पंडाल करबला रोड गीतांजली नगर में लायंस क्लब वसुंधरा परिवार ने विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमें 3000 लोग लाभान्वित हुए यह प्रोग्राम दुर्गा पंडाल में रखने का एकमात्र उद्देश्य मां के प्रसाद से ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करना था जिसमें पुड़ी सब्जी पुलाव और हलवा का वितरण किया गया कार्यक्रम अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जी के द्वारा रखा गया जिनका सहयोग सचिव अर्चना तिवारी ने किया
उपस्थित बहनों में अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी, सचिव अर्चना तिवारी हंसा सेलारका
एवं कोषाध्यक्ष सुधा परिहार,सलमा बेगम,चांदनी सक्सेना, एमजेएफ रश्मि लता मिश्रा, एमजेएफ संजना मिश्रा, मंजू तिवारी, विनीता मिश्रा ,मंजू मिश्रा, शोभा चाहिल, रत्ना खरे मंगला कदम, मंजुला शिंदे,उषा मुद्लियार, सुजाता मिश्रा, गायत्री कश्यप, अणिमा मिश्रा ,प्रिया शर्मा, शारदा कश्यप,वायला सिंह एवं लायंस क्लब वसुंधरा परिवार ने सभी को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी