February 13, 2025

लायंस क्लब वसुंधरा ने मनाया बसंत उत्सव

बिलासपुर. लायंस क्लब वसुंधरा ने बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजन के साथ-साथ नव वर्ष मिलन समारोह एवं बसंत उत्सव का प्रोग्राम रखा यह प्रोग्राम क्लब की वरिष्ठ सदस्य चांदनी सक्सेना जी के घर पर रखा गया कार्यक्रम का संचालन एवं रूप रेखा सचिव अर्चना तिवारी ने तैयार की एवं उनका सहयोग कोषाध्यक्ष सुधा परिहार ने किया सर्वप्रथम अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जी ने दीप प्रचलन के साथ सरस्वती पूजन किया सरस्वती वंदना के साथ सभी ने मां सरस्वती का आशीर्वाद लिया बसंत पंचमी के उपलक्ष में सभी सदस्य आकर्षक पीले परिधान में शामिल हुए नव वर्ष मिलन समारोह और बसंत उत्सव बहुत ही धूमधाम से विभिन्न प्रकार के गेम एवं हाउजी के द्वारा मनाया गया आकर्षक गेम में प्रथम सचिव अर्चना तिवारी रहीं द्वितीय कोषाध्यक्ष सुधा परिहार एवं तृतीय हंसा सेलारका विजेता घोषित की गई उपस्थित सदस्यों में सलमा बेगम,मंजू मिश्रा,विनीता मिश्रा, गायत्री कश्यप, शोभा चाहिल, शारदा कश्यप, मंजुला शिंदे, मंजू तिवारी, रत्ना खरे, उषा मुदलियार,शारदा कश्यप, मंगला कदम रही सभी के लिए चांदनी सक्सेना जी की तरफ से स्वादिष्ट एवं विभिन्न प्रकार के भोजन की व्यवस्था थी सभी को अंत में उपहार देकर विदा किया गया अध्यक्ष शोभा त्रिपाठीजी का सम्मान चांदनी सक्सेना जी के द्वारा किया गया एवं सचिव एवं कोषाध्यक्ष को भी कार्यक्रम में सहयोग करने हेतु सम्मानित किया गया
एमजेएफ रश्मि लता मिश्रा, एमजेएफ संजना मिश्रा, सुजाता मिश्रा, वायला सिंह, अणिमा मिश्रा, प्रिया शर्मा, अंबुज पांडे साधना दुबे आदि सदस्यों ने सभी को बसंत उत्सव एवं बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी हर्षोल्लास के साथ में कार्यक्रम का समापन किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कांग्रेस जो कहती है वो पूरा करती है: दीप्ति प्रमोद दुबे
Next post राज्य महिला अध्यक्ष किरणमयी नायक पर कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने का आरोप
error: Content is protected !!