लायंस क्लब वसुंधरा ने कुष्ठ रोगी की बस्ती में रोशन की दिवाली
बिलासपुर. लायंस क्लब बिलासपुर वसुंधरा ने सेवा सप्ताह के अंतर्गत कुष्ठ रोगियों की बस्ती ब्रह्म आश्रम हेमू नगर चुचुहिया पारा गणेश कॉलोनी में जाकर 15 दिन के राशन सामग्री वितरित की जिसमें 50 किलो आटा,25 किलो चावल, सूजी, पोहा, तेल, च,ना गुड़ शक्कर दलिया दाल मिर्च मसाले नमक आदि संपूर्ण राशन की सामग्री दी गई यहां पर रहने वालों की संख्या 45 है अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा सचिव अर्चना तिवारी, कोषाध्यक्ष विनीता मिश्रा, संजना मिश्रा अंबुज पांडे प्रथम उपाध्यक्ष मंगला देवरस, मंजुला शिंदे गायत्री कश्यप आदि ने राशन सामग्री वितरण में अपना सहयोग किया
इसके साथ ही मानसिक स्वास्थ्य एवं खुशहाली के अंतर्गत ब्रह्म आश्रम में रहने वाले सभी लोगों को मानसिक स्वच्छता एवं स्वस्थता की जानकारी दी गई उनकी भावनात्मक पहलू को समझते हुए आगे बढ़ने की समझाइश दी गई
दीपावली रोशनी का त्यौहार होता है इसी को ध्यान में रखते हुए लायंस क्लब वसुंधरा ने दीपावली के पूर्व कुष्ठ रोगियों की बस्ती में जाकर उनकी दिवाली को रोशन किया जिसमें सभी लोगों के लिए पटाखे मिठाई दिए तेल बाती आदि जरूरत का सभी सामान दिया गया जिसमें उषा मुदलियार जी का विशेष सहयोग रहा
उनके साथ में मिलकर दीपावली उत्सव भी मनाया गया फुलझड़ी एवं पटाखे फोड़ कर साथी दीपक जलाकर उन्हें शुभकामनाएं दी गई कार्यक्रम अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी की अध्यक्षता में जिसका संचालन किया सचिव अर्चना तिवारी ने उपस्थित सदस्यों में संजना मिश्रा उषा मुदलियार ,गायत्री कश्यप भी नहीं लायंस क्लब वसुंधरा परिवार में सभी को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी