लायंस क्लब वसुंधरा ने मनाया सावन उत्सव

 

बिलासपुर. लायंस क्लब वसुंधरा ने सावन माह में सावन मिलन का प्रोग्राम रखा जिसमें विभिन्न प्रकार के गेम प्रतियोगिता के द्वारा सावन उत्सव मनाया गया सावन मिलन प्रोग्राम में वसुंधरा ने अपनी 3 गतिविधियां भी की क्योंकि यह एक ऐसा मौका होता है जब ज्यादा से ज्यादा मेंबर कार्यक्रम में भाग लेते हैं सावन मिलन प्रोग्राम के अंतर्गत मेहंदी एवं गीत संगीत प्रतियोगिता रखी गई जिसमें विजेताओं को अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा की ओर से उपहार देकर सम्मानित किया गया.
तत्पश्चात सावन मिलन प्रोग्राम अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा  के मार्गदर्शन में रखा गया जिसका संचालन एवं गेम की रूपरेखा सचिव अर्चना तिवारी ने की यह प्रोग्राम वसुंधरा क्लब की कोषाध्यक्ष विनीता मिश्रा के घर पर रखा गया जिन्होंने बैठक के साथ-साथ सावन मिलन प्रोग्राम की व्यवस्थित रूप से आयोजन किया सभी मेंबर जिनमें डॉक्टर शोभा त्रिपाठी जी, सलमा बेगम, सावित्री जायसवाल ,सुधा परिहार , मंजू तिवारी,शोभा चाहिल ,गायत्री कश्यप, शारदा कश्यप ,मंजुला शिंदे, चांदनी सक्सेना ,साधना दुबे, उषा मुदलियार ,संजना मिश्रा ,हरे रंग की ड्रेस में शामिल हुए सभी के बीच में शामिल सुंदरी का चयन करने हेतु गेम रखा गया जिसमें सावन सुंदरी प्रथम हंसा सेलारका चुनी गई द्वितीय नंबर पर लायन सुजाता मिश्रा जी रही और तृतीय स्थान सीता तिवारी का रहा सभी सावन सुंदरियों को कोषाध्यक्ष विनीता मिश्रा  के द्वारा उपहार दिया गया एवं कार्यक्रम में सम्मिलित सभी बहनों को भी सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया
सभी ने हर्षोल्लास के साथ में अंत में अंताक्षरी के प्रोग्राम से कार्यक्रम का समापन करते हुए सभी को सावन उत्सव की बधाई दें कार्यक्रम के पश्चात सभी बहनों के लिए स्वल्पाहार की भी उचित व्यवस्था रखी गई
एवं मंगला कदम ,अंबुज पांडे, मंगला देवरस ,रत्ना खरे, सभी ने सावन उत्सव एवं सावन मिलन प्रोग्राम की सभी को बधाई दें.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!