लायंस क्लब वसुंधरा ने रेलवे स्टेशन रोड पर किया सेवा कार्य
बिलासपुर. लायंस क्लब इंटरनेशनल संस्था के जनक मेल्विन जोन के जन्मदिन के अवसर पर एवं लोहड़ी व मकर संक्रांति के उपलक्ष में रेलवे स्टेशन रोड पर बैठे हुए जरूरतमंद निर्धन लोगों के बीच में सचिव अर्चना तिवारी, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन सुधापरिहार, कोषाध्यक्ष विनीता मिश्रा, मंजू मिश्रा के सहयोग से केक कटिंग करके लोहड़ी पर्व एवं संक्रांति पर्व की खुशियां मनाई और सभी निर्धन परिवार के बच्चों जरूरतमंद लोगों को केक तिल के लड्डू एवं केले का वितरण किया गया अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी के मार्गदर्शन में संजना मिश्रा गायत्री कश्यप सावित्री जायसवाल सीता तिवारी ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया क्योंकि संक्रांति पर्व महादान का पर्व होता है और इन जरूरतमंद लोगों के बीच में खुशियां मना कर एवं खाने की चीजों का वितरण करके जो कि उनके लिए बहुत ही खुशी का पल होता है ऐसे लोगों के बीच में वसुंधरा परिवार ने खुशियां बांटी.


