लायंस क्लब वसुंधरा ने पितृपक्ष में किया भोजन वितरण
बिलासपुर. पितृपक्ष के अवसर पर लायंस क्लब वसुंधरा ने श्री राम रसोई पुराना बस स्टैंड के सहयोग से 7 दिवसीय भोजन वितरण का कार्यक्रम रखा जिसमें अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी, सचिव अर्चना तिवारी, कोषाध्यक्ष विनीता मिश्रा, मंजू मिश्रा, एमजेएफ संजना मिश्रा ,सावित्री जायसवाल, मंगला देवरस का विशेष सहयोग रहा इसके अलावा उषा मुदलियार,अंबुज पांडे ने भी अपना आत्मीय सहयोग दिया यह कार्यक्रम पितृपक्ष की नवमी से प्रारंभ होकर पितृ मोक्ष अमावस्या के दिन समापन किया जाएगा लायंस क्लब वसुंधरा के सदस्यों में मंगला कदम, सीता तिवारी, गायत्री कश्यप ने भी अपनी उपस्थिति दी, श्री राम रसोई के प्रमुख राजीव अग्रवाल जी एवं पूनम अग्रवाल जी ने जानकारी दी कि यहां पर प्रतिदिन₹10 थाली के हिसाब से गरीबों को भोजन कराया जाता है एवं विशेष अवसर पर नि:शुल्क भोजन दिया जाता है जिसमें दाल चावल सब्जी रोटी चटनी आदि भरपूर भोजन कराया जाता है इस अवसर पर लायंस क्लब वसुंधरा को अपनी सेवाएं देने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ लायंस क्लब वसुंधरा ने अपने डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट के अंतर्गत हंगर की सेवा गतिविधिकी पितृपक्ष के अवसर पर अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि अर्पित की.