लायंस क्लब वसुंधरा ने किया कुष्ठ रोगियों की बस्ती में राशन सामग्री का वितरण एवं दिवाली उत्सव
बिलासपुर . दिवाली पर सभी के घर में रोशनी हो खुशियों के दीप जले और सभी खुशी से दिवाली मना सके इस उद्देश्य से लायंस क्लब वसुंधरा ने हेमू नगर कुष्ठ रोगी की बस्ती ब्रह्म आश्रम में राशन सामग्री का वितरण किया और सभी के बीच में मिलकर दिवाली के पूर्व दिवाली उत्सव मनाया कुष्ठ रोगी की बस्ती में रहने वाले लोग दीपावली मना सके इस उद्देश्य से दिया ,तेल ,बाती और बच्चों के लिए पटाखे भी दिए गए सर्वप्रथम अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जी ने सभी सदस्यों एवं उनके बच्चों के बीच में संस्कार पाठशाला ली जिसमें दीपावली एवं सनातन धर्म के बारे में रोचक कथाएं सुनाई गई। राशन सामग्री के वितरण में सभी उपस्थित सदस्यों के अलावा सहयोग किया सचिव अर्चना तिवारी, कोषाध्यक्ष सुधा परिहार, सलमा बेगम, मंजू मिश्रा, संजना मिश्रा, विनीता मिश्रा, गायत्री कश्यप, उषा मुद्लियार, प्रिया शर्मा, मंगला कदम ,अंबुज पांडे,रत्ना खरे, हंसा सेलारका, मंजुला शिंदे, शारदा कश्यप, मंजू तिवारी, साधना दुबे,चावल 70 किलो, आटा 50 किलो, शक्कर 10 किलो, सोयाबीन तेल 10 लीटर, सरसों तेल दो बोतल, पोहा 10 पैकेट, तुवर दाल 10 किलो, पांच पैकेट सूजी के, खैरी चना 10 किलो, गुड़ 5 किलो, मैदा 5 पैकेट, आलू 10 किलो ,प्याज 10 किलो, 20 किलो हरी सब्जियां, 5 किलो मीठा बच्चों के लिए टाफियां
पटाखे, सो दिए, एवं तेल बाती का सामान दिया गया
लायंस क्लब वसुंधरा की यह एक कोशिश रही कि ऐसे क्षेत्र में दीपावली के पूर्व सेवाएं देना जो कि समाज से निष्कासित लोग होते हैं जो कि इन छोटी-छोटी खुशियों से अनभिज्ञ होते हैं अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जी ने सभी को लायंस क्लब इंटरनेशनल के बारे में जानकारी दी एवं वसुंधरा क्लब के स्थापना दिवस से लेकर अभी तक सभी सदस्यों की सेवा गति और गतिविधियों में भागीदारी के लिए सभी को धन्यवाद दिया कार्यक्रम का संचालन सचिव अर्चना तिवारी ने किया ।कोषाध्यक्ष सुधा परिहार ने सेवा गतिविधियों के बारे में बताते हुए यह जानकारी दी कि हम ऐसे स्लम एरिया में सेवाएं देते हैं जहां पर वर्तमान में सेवाओं की जरूरत होती है उन्होंने बताया कि दीपावली उत्सव एकमात्र ऐसा त्यौहार है जहां पर हम अपनी कोशिशों से उनकी दिवाली को रोशन कर सकते हैं एमजेएफ रश्मि लता मिश्रा, चांदनी सक्सेना, शोभा चाहिल सुजाता मिश्रा, वायला सिंह, मंगला देवरसआदि क्लब के वरिष्ठ सदस्यों ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं एवं बधाइयां दीं.