January 14, 2025

लायंस क्लब वसुंधरा ने लोहड़ी पर्व पर छोटे बच्चों को मिठाई पेन पेंसिल एवं मैच बॉक्स वितरण किया

बिलासपुर. लायन वाद के जनक मेल्विन जॉन्स के जन्मदिन को खास मानते हुए एवं वर्ष के प्रथम त्यौहार मकर संक्रांति पर्व की पूर्व संध्या लोहड़ी पर्व पर लायंस क्लब वसुंधरा ने छोटे बच्चों को मिठाई पेन पेंसिल एवं मैच बॉक्स वितरित किए क्लब अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी  ने कर्बला रोड गीतांजलि कॉलोनी परसों में गरीब निर्धन बच्चों के साथ यह सेवा गतिविधि की इसके साथ साथी छत्तीसगढ़ के महापर्व छेरछेरा पर्व को मानते हुए अन्न दान महादान के अंतर्गत राम मंदिर में खिचड़ी के लिए सूखा अनाज वितरण किया गया एवं गार्डन में बैठे हुए सभी बच्चों को मुर्रा व तिल के लड्डू का वितरण किया गया सचिव अर्चना तिवारी ने लायंस क्लब वसुंधरा की सेवा गतिविधि के अंतर्गत मेल्विन जोंन के जन्मदिन लोहड़ी पर्व एवं छेरछेरा त्योहार बच्चों के बीच में मनाया कोषाध्यक्ष सुधा परिहार, रश्मि लता मिश्रा, संजना मिश्रा, मंजुला शिंदे, विनीता मिश्रा, सुजाता मिश्रा, मंजू मिश्रा ,मंजू तिवारी ,मंगला कदम ,सलमा बेगम, रत्ना खरे ,साधना दुबे, उषा मुदलियार, शोभा चाहिल, गायत्री कश्यप, शारदा कश्यप, चांदनी सक्सेना, हंसा सेलारका, अंबुज पांडे, साधना दुबे, अणिमा मिश्रा, प्रियाशर्मा आदि सभी ने मेल्विन जोन के जन्मदिन ,लोहड़ी एवं छेरछेरा पर्व की सभीको शुभकामनाए दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सोशल नेटवर्क में चाकू के साथ फोटो वायरल करने वाला युवक पकड़ाया
Next post विधायक सुशांत शुक्ला के प्रयासों से बेलतरा विस में 9 करोड़ से अधिक के कार्य स्वीकृत
error: Content is protected !!