लायंस क्लब वसुंधरा ने जरूरतमंद परिवार के लोगों को गर्म कपड़ों का वितरण किया
बिलासपुर, वसुंधरा ने सिग्नेचर एक्टिविटी राष्ट्र प्रथम थीम को मानते हुए क्लब प्रोजेक्ट बालिका सम्मान के अंतर्गत एक जरूरतमंद परिवार में गर्म कपड़ों का वितरण किया जिसमें परिवार के पांच लोगों को जिसमें तीन बच्चियों को स्वेटर जरकिन गरम मोजे सचिव अर्चना तिवारी के सहयोग से ठंड से उनकी सुरक्षा करने हेतु दिए गए यह जरूरतमंद परिवार की मदद आज वसुंधरा परिवार 10 वर्षों से करता आ रहा है और इस कार्य के लिए सबसे पहले पहल वर्तमान में क्लब अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जी ने की और इस परिवार की मुखिया दुर्गा जब इसकी जुड़वा बच्चियों पैदा हुई तो उनके पिता ने उनको अस्पताल में ही छोड़कर चले गए यह बेसहारा मां अपनी बच्चियों को लेकर लायंस क्लब के संपर्क में आई और तब इनका हमारे वसुंधरा परिवार से परिचय हुआ और आज हम विगत कई वर्षों से इस परिवार की समय-समय पर मदद करते आते हैं चाहे बच्चों को शिक्षण सामग्री हो स्कूल ड्रेस जूते समय समय पर उनके घर में राशन सामग्री पहुंचाना अपने अनुपयोगी वस्तुओं को साफ-सुथरे ढंग से उन्हें देना हर तीज त्यौहार
में मिठाई नगद राशि के साथ-साथ बच्चियों को और उनकी मां को नए कपड़े देना वसुंधरा परिवार की ओर से हमेशा होता है क्योंकि क्लब प्रोजेक्ट बालिका सम्मान है इसलिए हम इन बच्चों का हर जरूरत का सामान देते आ रहे हैं
उपस्थित सदस्यों में अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी ,सचिव अर्चना तिवारी ,मंजू मिश्रा, उषा मुदलियार , विनीता मिश्रा, रहीं कोषाध्यक्ष सुधा परिहार
रश्मि लता मिश्रा, संजना मिश्रा, चांदनी सक्सेना, सलमा बेगम, मंगला कदम, हंसा सेलारका, शोभा चाहिल, रत्ना खरे, सुजाता मिश्रा , अणिमा मिश्रा, गायत्री कश्यप ,मंजुला शिंदे, शारदा कश्यप ,अंबुज पांडे ,साधना दुबे, प्रिया शर्मा, मंजू तिवारी, वायला सिंह, एवं पूरा वसुंधरा परिवार क्लब प्रोजेक्ट बालिका सम्मान के अंतर्गत इस तरह की सेवाएं करता आ रहा है