February 22, 2025

लायंस क्लब वसुंधरा ने बालिकाओं को दी स्वच्छता की जानकारी

बिलासपुर. आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुष लखराम व लायंस क्लब वसुंधरा द्वारा लखराम कन्या शाला स्कूल केंद्र की बालिकाओं को आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी द्वारा माहवारी स्वच्छता विषय पर जानकारी देते हुए डॉ रश्मि जितपुरे के द्वारा सभी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें लायंस क्लब वसुंधरा ने अपनी भागीदारी की उपस्थित सचिव अर्चना तिवारी सलमा बेगम एवं कोषाध्यक्ष सुधा परिहार औषधालय के समस्त कर्मचारी एवं उनके स्टाफ के द्वारा सभी को निशुल्क आयुर्वेदिक दवाईयां का वितरण किया गया जिसमें उदर रोग, पाण्डु, दौर्बल्यता एवं ऐसी शारीरिक समस्याओं की निवारण हेतु सभी का परीक्षण कर उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई।लायंस क्लब वसुंधरा के द्वारा क्लब प्रोजेक्ट बालिका सम्मान के अंतर्गत सभी बच्चियों को उन उपयोगी दिनों में उपयोग की जाने वाली100 सेनेटरी पैड का भी वितरण किया गया। क्लब में रश्मि लता मिश्रा, संजना मिश्रा, अणिमा मिश्रा, चांदनी सक्सेना, सुजाता मिश्रा, मंजू मिश्रा, उषा मुद्लियार, हंसा सेलारका ,मंजुला सिंदे, मंगला कदम ,विनीता मिश्रा, मंजू तिवारी, रत्ना खरे ,साधना दुबे वायला सिंह ,शोभा चाहिल, गायत्री कश्यप, प्रिया शर्मा ,शारदा कश्यप, अंबुज पांडे, मंजुला शिंदे,सभी ने समय समय पर उपस्थित होकर बालिका सम्मान गतिविधियों में शामिल होकर अपना योगदान दिया इस कार्यक्रम में प्रधान पाठक जोहनलाल बैसवाड़े,अनीता अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बच्चों को प्रकृति से जोड़ने के लिए लॉन्च किया ग्रो लैब
Next post जिला पंचायत क्रमांक 3 में स्मृति त्रिलोक श्रीवास की ऐतिहासिक जीत
error: Content is protected !!