लायंस क्लब वसुंधरा ने सिग्नेचर एक्टिविटी स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी
बिलासपुर. लायंस क्लब वसुंधरा ने जोन चेयरपर्सन डॉ रश्मि जितपुरे के सहयोग से लखराम आयुष्मान आरोग्य मंदिर लखराम में बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हेल्दी फूड एवं कुपोषण से बचाव के उपाय बताएं, जिसके अंतर्गत आयुर्वेदिक उपचार के द्वारा किस तरह से स्वस्थ रहा जा सकता है और अनेक भयंकर बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। इससे संबंधित डॉ रश्मि जितपुरे ने सभी को पंपलेट छपवाकर वितरण करवाए जिसमें वसुंधरा ने अपनी सहभागिता दी और पोषक तत्वों की जानकारी देते हुए क्लब के वरिष्ठ सदस्य सलमा बेगम कोषाध्यक्ष सुधा परिहार एवं सचिव अर्चना तिवारी ने सभी को खान-पान में किन आहारों का समावेश होना चाहिए इसकी जानकारी दी गई । डॉ रश्मि द्वारा लखराम स्थित प्राथमिक कन्या शाला में वहां के बच्चों को आयुर्वेद से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी लायंस क्लब वसुंधरा की ओर से लगभग 200 बच्चों को सचिव अर्चना तिवारी की ओरसे पारले-G बिस्किट वितरित किए गए हंगर प्रोजेक्ट के अंतर्गत समय-समय पर क्लब के द्वारा पोषण आहार का वितरण किया जाता है। इसके लिए अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जी ने बताया की लायंस क्लब वसुंधरा ऐसे ग्रामीण क्षेत्र में अपनी सेवाएं देते आ रहा है। जहां की बच्चे सामान्यता उचित खानपान से वंचित रहते हैं स्वास्थ्य की दृष्टि से उन्हें जागरूक करना एवं अपनी थाली को किस तरह पोषक तत्वों से भरपूर बनाया जा सकता है। इसकी जानकारी दी गई ।सेवा परमो धर्म को चरितार्थ करते हुए संजना मिश्रा, रश्मि लता मिश्रा, विनीता मिश्रा, अनिमा मिश्रा, सुजाता मिश्रा, मंजू मिश्रा, मंजू तिवारी, प्रिया शर्मा, हंसा सेलारका, उषा मुद्लियार, शारदा कश्यप, अंबुज पांडे, गायत्री कश्यप, मंजुला शिंदे , चांदनी सक्सेना, साधना दुबे , ने डॉ रश्मि जितपुरे जी को इस अमूल्य सहयोग के लिए धन्यवाद दिया एवं क्लब की ओर से स्मृति चिन्ह देकर अंत में सम्मानित किया गया। ये जानकारी सचिव लायन अर्चना तिवारी द्वारा दी गई।