लायंस क्लब वसुंधरा ने किया 15 शिक्षकों का सम्मान
बिलासपुर. शिक्षक दिवस के अवसर पर लायंस क्लब वसुंधरा ने शहर के एक होटल में शिक्षकों का सम्मान समारोह रखा, सर्वप्रथम क्लब की बीओडी मीटिंग ली गई आगामी सेवा गतिविधियों के बारे में चर्चा विमर्श किया गया इसके पश्चात सम्मान का यह कार्यक्रम अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी की अध्यक्षता में क्लब की सदस्य मंजू मिश्रा एवं उषा मुद्लियार जी की ओर से रखा गया कार्यक्रम का संचालन सचिव अर्चना तिवारी ने किया शिक्षकों के सम्मान की कड़ी में पूर्व रीजन चेयरपर्सन pmjf चंदा बंसल जी ,शशि दुबे, सक्षम सेवा संस्थान से रेखा गुल्ला, अंजली चोपड़ा,सकरी विद्यालय से पूर्णिमा तिवारी, न्यू मॉडर्न हाई स्कूल सरकंडा से किरण सिंह एवं वसुंधरा क्लब से डॉ रश्मि लता मिश्रा ,संजना मिश्रा, मंगला देवरस, सुधा परिहार ,शारदा कश्यप , अंबुज पांडे,मंजू मिश्रा, उषा मुद्लियार, किरण बाजपेई मंजुला शिंदे, सभी का शाल श्रीफल से स्वागत किया गया सभी शिक्षकों ने अपने शैक्षणिक जीवन के अनुभव को सभी के सामने साझा किया सभी ने गीत संगीत के माध्यम से शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी डिस्ट्रिक्ट से जीएमटी वूमेंस स्पेशालिटी के विषय में लायन चंदा बंसल जी ने वसुंधरा क्लब को जानकारी दी एवं मेंबरशिप ग्रोथ के लिए क्लब को प्रोत्साहित किया एवं डिस्ट्रिक्ट से सम्मानित करने का आश्वासन दिया शिक्षक दिवस सम्मान समारोह के पश्चात क्लब के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन शोभा त्रिपाठी, चांदनी सक्सेना, सावित्री जायसवाल,मंजू तिवारी, सलमा बेगम, मंगला कदम,शोभा चाहिल , रत्ना खरे,गायत्री कश्यप ,सीता तिवारी,सभी सदस्यों को भी उपहार देकर मंजू मिश्रा एवं उषा मुदलियार के द्वारा सम्मानित किया गया इसके पश्चात कार्यक्रम के सफल आयोजन व संचालन के लिए क्लब के अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष विनीता मिश्रा को भी सम्मानित किया गया मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के गेम खिलाए गए जिसमें प्रथम अर्चना तिवारी , द्वितीय रत्ना खरे एवं शोभा त्रिपाठी और तृतीय शारदा कश्यप विजेता रहीं सम्मान समारोह के साथ-साथ लायंस क्लब वसुंधरा ने अपनी दो सेवा गतिविधियां स्वरोजगार हेतु अनुदान राशि एवं कैंसर पीड़ित परिवार को मदद राशि दी गई यह राशि अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी एवं चैरिटी शो से प्राप्त फंड के द्वारा दी गई जिसका की उद्देश जरूरतमंद लोगों की सेवा करना रहा सम्मान की कड़ी में ही अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी एवं सचिव अर्चना तिवारी एवं कोषाध्यक्ष विनीता मिश्रा के द्वारा चैरिटी शो में विशेष सहयोग करने वालों में से चांदनी सक्सेना, संजना मिश्रा, एवं सुधा परिहार जी को भी सम्मानित किया गया डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन सुधा परिहार जी ने सराहनीय सेवा कार्य हेतु अध्यक्ष एवं सचिव को उपहार देकर सम्मानित किया एवं प्रोत्साहन हेतु एलसीआइएफ चेयरपर्सन सलमा बेगम जीको भी उपहार दिया गया क्लब के अन्य सदस्यों में सुजाता मिश्रा मंजुला शिंदे,अणिमा मिश्रा प्रीती खरे, किरण बाजपेई, वायला सिंह
सभी ने सेवा गतिविधियों एवं शिक्षक दिवस सम्मान समारोह की शुभकामनाएं दी सम्मान समारोह की सबसे बड़ी उपलब्धि यह नहीं की वसुंधरा परिवार में सम्मानित शिक्षकों में से रेखा गुल्ला जी ने सदस्यता ली