लायंस क्लब वसुंधरा ने तीज पर्व के अवसर पर किया भंडारा
हिंदू धर्म सभ्यता संस्कृति को ध्यान में रखते हुए लायंस क्लब वसुंधरा ने विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमें डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन सुधा परिहार का सहयोग रहा अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी ,सचिव अर्चना तिवारी, कोषाध्यक्ष विनीता मिश्रा, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन डॉक्टर शोभा त्रिपाठी जी, हंसा सेलारका, एमजेएफ संजना मिश्रा, प्रथम उपाध्यक्ष मंगला देवरस , गायत्री कश्यप,ने भी अपनी उपस्थिति देकर अपना योगदान दिया यह कार्यक्रम पुराना बस स्टैंड हनुमान मंदिर के पास श्री राम रसोई के साथ मिलकर रखा गया जहां पर प्रतिदिन₹10 थाली के हिसाब से गरीबों को भोजन कराया जाता है भोजन वितरण की अपनी परंपरा को ध्यान में रखते हुए वसुंधरा क्लब ने विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमें 200 लोगों को भोजन कराया गया।
साथी वसुंधरा क्लब से यह भी घोषणा की गई कि यह भंडारा आगामी तीन दिन तक निरंतर चालू रहेगा
क्योंकि डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट हंगर रखा गया है जिसमें निरंतर क्लब के द्वारा हर क्षेत्र में एवं कार्यक्रम में यह सेवा गतिविधि की जाती है अंत में सुधा परिहार ने कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए अध्यक्ष सचिव का आभार व्यक्त किया एवं कार्यक्रम में आए हुए सभी सदस्यों को सल्पाहार की व्यवस्था भी उनकी तरफ से की गई