लायंस क्लब वसुंधरा ने किया बालिका सम्मान
बिलासपुर. वसुंधरा क्लब निरंतर सेवा गतिविधियां करता आ रहाहै जिसमें लायंसक्लब वसुंधरा ने क्लबप्रोजेक्ट के अंतर्गत सात बालिकाओं का सम्मान किया कार्यक्रम ग्राम लोखंडी में आयोजित किया गया था जिसमें सामाजिक प्रोग्राम के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण एवं हरिहर योजना के अंतर्गत बच्चों के बीच में वाद विवाद प्रतियोगिता रखी गई जिसमें विजेता बच्चियों को अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ताकि यह बच्चियां भविष्य में पूरे कॉन्फिडेंस से हर क्षेत्र में आगे बढ़े बालिका सम्मान के अंतर्गत बच्चों को सम्मानित करने का वसुंधरा क्लब का एक उद्देश्य की इस तरह के सामाजिक वातावरण में खुलकर अपनी प्रतिभा को दिखाना गौरव की बात होती है इसलिए समय-समय पर वसुंधरा क्लब हर क्षेत्र की बच्चियों का सम्मान करता है इस कार्य में अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा,सचिव अर्चना तिवारी, कोषाध्यक्ष विनीता मिश्रा, एवं सुधा परिहार उपस्थिति रही।