लायंस क्लब वसुंधरा की बीओडी मीटिंग संपन्न
बिलासपुर.लायंस क्लब वसुंधरा ने दिनांक 17 तारीख को सत्र की पहली बीओडी मीटिंग एवं समीक्षा बैठक अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी की अध्यक्षता में रखी गई यह मीटिंग कोषाध्यक्ष विनीता मिश्रा जी के घर पर रखी गई क्योंकि इस दिन लायंस क्लब वसुंधरा ने सावन मिलन प्रोग्राम भी रखा था और डिस्ट्रिक्ट गवर्नर जी के शपथ ग्रहण के उपलक्ष में पर्यावरण का प्रोग्राम भी रखा गया था इसलिए समय की क्रमबद्धता को बनाए रखते हुए गतिविधियां पूर्ण की सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ के कवि पद्मश्री सुरेंद्र दुबे जी की शोक सभा आयोजित की गई चूंकि यह एक महान कवि थे और पद्मश्री से सम्मानित थे इसलिए वसुंधरा परिवार में इन्हें श्रद्धांजलि दी
अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा ने बैठक प्रारंभ करने की घोषणा के साथ सभी सदस्यों का अभिवादन किया बैठक में आगामी 21 जुलाई को शपथ ग्रहण समारोह के बारे में चर्चा विमर्श किया गया एवं पूरे वर्ष की जाने वाली सेवा गतिविधियों एवं डिस्ट्रिक्ट व क्लब प्रोजेक्ट के अनुसार कार्य करने की रूपरेखा तैयार की गई एवं क्लब के सभी सदस्यों से सहयोग की अपेक्षा की गई सचिव अर्चना तिवारी ने सभी को गतिविधियों की जानकारी दी एवं मेंबरशिप ग्रोथ के लिए सभी से आश्वासन लिया
कोषाध्यक्ष विनीता मिश्रा जी ने सुचारू रूप से मीटिंग की व्यवस्था की उपस्थित सदस्यों में डॉक्टर शोभा त्रिपाठी जी ,मंजू तिवारी , मंगला कदम ,चांदनी सक्सेना ,सलमा बेगम, सुधा परिहार ,सुजाता मिश्रा, सावित्री जायसवाल , संजना मिश्रा,उषा मुद्द्लियार, शोभा चाहिल ,गायत्री कश्यप, मंगला देवरस, शारदा कश्यप , हंसा सेलारका, मंजुला शिंदे, साधना दुबे अंबुज पांडे , वायला सिंह,सभी ने नए पदाधिकारीयों का स्वागत किया अंत में अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी के जन्मदिन के अवसर पर क्लब के सभी सदस्यों के बीच में केक कटिंग का प्रोग्राम रखा गया सभी ने बधाई गीत से उन्हें बधाइयां दी