लायंस क्लब वसुंधरा की राष्ट्रीय सेवा का अनोखा दृष्टिकोण
इस माह की सिग्नेचर एक्टिविटी राष्ट्र प्रथम के अंतर्गत लायंस क्लब वसुंधरा ने आज दिनांक 3 तारीख को यदुनंदन नगर तिफरा स्थित गीतांजलि हायर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्र प्रथम की थीम परएक प्रोग्राम रखा ,अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जी के द्वारा स्कूल के सभी बच्चों को देश की प्रगति और विकास को सर्वोपरि मानने की प्रेरणा दी गई एवं सभी बच्चों को इस अभियान के माध्यम से यह संदेश दिया की देशभक्ति केवल एक भावना नहीं बल्कि एक कम है और हम अपने छोटे-छोटे कार्यों से राष्ट्र की नई को मजबूत बना सकते हैं
सचिव अर्चना तिवारी ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बढ़ावा देने के लिए बच्चों को जागृत किया एवं सेमिनार के अंतर्गत यह समझाया कि राष्ट्र प्रथम केवल एक नारा नहीं बल्कि सबके दिलों में जलने वाली एक मशाल है स्कूल के बच्चों से राष्ट्र एवं देशभक्ति से संबंधित प्रश्नोत्तरी के द्वारा सवाल भी पूछे गए जिसमें जवाब देने वाले बच्चों को अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जी के द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया लायंस क्लब के उपस्थित सदस्यों मे सलमा बेगम, उषा मुदलियार, संजना मिश्रा, शोभा चाहिल, प्रिया शर्मा सभी ने सामाजिक कार्यों से जुड़ी राष्ट्रभक्ति एवं लायंस क्लब द्वारा किए जाने वाले सेवा कार्य के द्वारा राष्ट्र प्रथम की भावना को वास्तविकता में बदलने के लिए प्रेरित किया
लायंस क्लब वसुंधरा परिवार से कोषाध्यक्ष सुधा परिहार एमजेएफ रश्मि लता मिश्रा, चांदनी सक्सेना,मंगला कदम, रत्ना खरे, विनीता (चंद्र प्रभा) मिश्रा, अणिमा मिश्रा, सुजाता मिश्रा, मंजू मिश्रा ,गायत्री कश्यप, मंजू तिवारी, शारदा कश्यप, अंबुज पांडे, साधना दुबे मंजुला शिंदे, वायला सिंह सभी ने यह संदेश दिया की आईए हम सब मिलकर इस अभियान को सफल बनाएं और अपने देश के प्रति अपने कर्तव्य एवं अपनी निष्ठा को प्रकट करें