December 2, 2022
शराब दुकान बंद नहीं होने पर ताला जड़ा जाएगा : उज्ज्वला
बिलासपुर. आम आदमी पार्टी की पूर्व नगर अध्यक्ष डॉक्टर उज्जवला कराडे ने आज बंधवापारा स्कूल के पास से शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। डॉक्टर उज्जवला कराडे ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि प्रदेश की सत्ता में बैठने से पहले कांग्रेस ने जो शराबबंदी का वादा किया था । यह आज तक केवल वादा ही रहा है. इससे पूरे छत्तीसगढ़ में माताएं और बहने प्रदेश सरकार के इस उदासीनता से दुखी है। इतना ही नहीं बिलासपुर शहर के वार्ड क्रमांक 63 बंधवापारा में स्थित ड्रीमलैंड स्कूल से कुछ ही मीटर के भीतर शराब दुकान का संचालन किया जा रहा है, जबकि निगम के मुताबिक स्कूल और शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर के भीतर किसी भी मादक पदार्थ का विक्रय वर्जित है । बावजूद इस नियम का उल्लंघन करते हुए शराब दुकान खोलकर क्षेत्र में शराबखोरी को बढ़ावा दिया जा रहा है ,जिसकी वजह से स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों उनके अभिभावकों और स्थानीय लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। शराबियों के जमावड़े की वजह से आपराधिक घटनाओं का खतरा भी मंडरा रहा है। निवेदन है कि इस गंभीर मुद्दे पर जल्द से जल्द ध्यानाकर्षित कर शराब दुकान हटाने की कार्य करें। हम आपको यह भी सूचित करना चाहते हैं कि अगर प्रशासन इस संबंध में तत्काल कोई कदम नहीं उठाता है तो आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी द्वारा वृहद आंदोलन किया जाएगा और शराब दुकान में ताला जड़ा जाएगा, इतना ही नहीं आमजन के मंशा अनुरूप क्षेत्र में आंदोलन किया जाएगा।