September 16, 2022
मोहल्लेवासियों ने सिरगिट्टी टीआई के खिलाफ आईजी और एसएसपी को सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर. एक बार फिर सिरगिट्टी पुलिस के उपर गंभीर आरोप लगे है जिसमे मोहम्मद इस्माइल खान ने आईजी और एसपी से शिकायत करते हुए मोहम्मद शाहनवाज़ खान के उपर हुई एफ आई आर को बेबुनियाद बतया है। मिली जानकारी के अनुसार बीते 1 सितंबर को दो पक्ष मा शारदा बस सर्विस और नवाज़ ट्रेवल्स के बिच सवारी भरने को लेकर मार पीट हुई थी, जिसके बाद मामला थाने पहुँच गया, जहा, शारदा बस सर्विस का कंडक्टर अजय शुक्ला की शिकायत पर 5 लोगों के खिलाफ 307 का अपराध दर्ज कर लिया गया था, जिसमे मोहम्मद शाहनवाज़ खान का नाम कही दर्ज नहीं था, फिर 5 सितंबर को अचानक शाहनवाज़ खान के उपर भी 307 का मामला दर्ज कर लिया गया, वाही इस पूरे मामले मे शाहनवाज़ के पिता ने सिरगिट्टी पुलिस के ऊपर गंभीर अरोप लगाते हुए बताया की अभय बरुआ और सुधीर सिंह के कहने पर सिरगिट्टी टी आई ने शाहनवाज़ के उपर अपराध कायम कर लिया, जबकी शाहनवाज़ खान 1 सितंबर को 12 : 30 से 2:30 बजे तक भारती नगर स्थित अपने घर था, वही मारपीठ की घटना करीब 1 बजे की बताई जा रही है। शाहनवाज़ खान नमाज़ पढ़ने के लिए 1:20 मिनट मे अपने घर से निकला था और 1: 52 मिनट मे वापस अपने घर आ गया, जिसका सीसी टीवी फुटेज भी समाने आया है। जिससे सिरगिट्टी टी आई की भूमिका संदिग्घ नज़र आ रही है ।सूत्र बताते है की टीआई मोटी रकम लेकर शाहनवाज़ के उपर 307 का अपराध दर्ज कर लिया है। जिससे गुस्साए मुस्लिम समाज और मोहल्लेवासियों एसपी और आईजी को ज्ञापन देकर न्याय की मांग की है।