Lockdown के कारण इन राज्यों में रुके थे 179 पाकिस्तानी नागरिक, आज लौटेंगे अपने वतन
अमृतसर. कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से लागू हुए लॉकडाउन के चलते भारत में 179 पाकिस्तानी नागरिक फंसे हुए थे. ये सभी पाकिस्तानी नागरिक आज 27 मई को सुबह 10 बजे पंजाब के अमृतसर से अटारी वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान वापस जाएंगे. ये 179 पाकिस्तानी नागरिक देश के अलग-अलग राज्यों गुजरात, महाराष्ट्र, एमपी, चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, यूपी और पंजाब में रुके हुए थे.
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या मंगलवार को 1.47 लाख पहुंच गई. वहीं बड़ी संख्या में प्रवासी कामगारों के अपने-अपने राज्य लौटने से बिहार, पश्चिम बंगाल, असम और ओडिशा में COVID-19 मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ी है.
पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु में भी बड़ी संख्या में नए मामले सामने आए हैं. वहीं दिल्ली, पंजाब, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश सहित अन्य राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से भी नए मामले मिल रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में इलाज के बाद कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की दर बढ़ रही है और यह कई देशों के मुकाबले बेहतर है.