Lockdown के बीच प्रैक्टिस पर वापस लौटी भारतीय महिला क्रिकेट कप्तान


नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के कारण घोषित लॉकडाउन की वजह से करीब 2 महीने तक कैद में रहने वाली जिंदगी अब धीरे-धीरे अपनी लय में वापस लौटने लगी है. खेल मैदानों पर गतिविधियों को दोबारा चालू करने के सुरक्षित तरीके तलाशे जा रहे हैं. ऐसे में खिलाड़ियों ने भी धीरे-धीरे अपनी प्रैक्टिस दोबारा चालू कर दी है. भारतीय महिला क्रिकेट कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने भी आगामी कठिन क्रिकेट सीजन को देखते हुए प्रैक्टिस नेट पर बल्ला थाम लिया है.

नेट्स से कहा सभी को गुडमॉर्निंग
हरमनप्रीत ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल के स्टोरी सेक्शन मे दो फोटो शेयर किए हैं. ये दोनों फोटो नेट प्रैक्टिस सेशन खत्म होने के बाद लिए गए हैं, जिनमें नेट पर बल्लेबाजी के दौरान पसीने से भीग गए लेगगार्ड नीचे सूखने के लिए बिछे हुए साफ दिखाई दे रहे हैं. हरमनप्रीत ने इन फोटो पर गुडमॉर्निंग लिखकर अपने सभी फैंस को गुरुवार सुबह की शुभकामना भी दी है.

लॉकडाउन के दौरान बिल्डिंग पोर्च को बना रखा था मैदान
हरमनप्रीत को क्रिकेट का किस कदर शौक है, इसका अंदाजा लॉकडाउन के दौरान उनकी इंस्टाग्राम देखकर लग जाता है. हरमनप्रीत ने इस दौरान कहीं बाहर जाकर क्रिकेट नहीं खेल पाने को भुलाने के लिए कई बार अपना बल्लेबाजी का शौक बिल्डिंग के पोर्च में ही पूरा किया. उन्होंने इसके वीडियो भी शेयर किए थे.

कुकिंग से लेकर सिलाई तक सबकुछ किया
लॉकडाउन के दौरान घर में रहने के दौरान हरमनप्रीत ने वो सारे शौक पूरे किए, जो एक आम लड़की को उसके परिवारवाले करते हुए देखना चाहते हैं. हरमन ने इस दौरान घर में खाना बनाया तो सिलाई मशीन संभालकर कपड़ों की मरम्मत भी कर ली. उन्होंने लूडो भी जमकर खेली तो ड्राइंगरूम की सेंटर टेबल पर ही टेबल टेनिस खेलने का लुत्फ भई उठाया.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!