Lockdown में पति के साथ रह रहीं Mona Singh ने कहा- यह हमारे लिए ‘क्वारंटाइन हनीमून’ है


नई दिल्ली. टीवी से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक अपनी पहचान बना चुकीं मोना सिंह (Mona Singh) ने अचानक पिछले साल दिसंबर में शादी कर हर किसी को चौंका दिया था. ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ एक्ट्रेस पांच साल पहले श्याम राजगोपालन से एक बर्थडे पार्टी में मिली थीं, जिसके बाद इनके बीच प्यार हुआ और फिर दोनों ने शादी कर ली. खबर के मुताबिक मोना सिंह ने पति श्याम राजगोपालन के साथ क्‍वारंटाइन अनुभव को लेकर खुलकर बातें की.

मोना सिंह ने कहा, ‘बहुत अच्छा चल रहा है. ये हमारे लिए क्‍वारंटाइन हनीमून है. हम हनीमून के लिए स्पेन और इटली जाने की योजना बना रहे थे, लेकिन सब गड़बड़ हो गया. तो अभी घर में ही पिज्जा पास्ता बनाते हैं.’ इसके साथ ही मोना सिंह ने आगे बताया,’ हम एक दूसरे को पिछले 5 साल से जानते हैं. मैं इनसे एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में मिली थी और मुझे ये पसंद आए. वो बेहद मजाकिया हैं और उनकी यही बात मुझे काफी पसंद आई थी. मुझे अच्छी समझ रखने वाले लोग पसंद आते हैं. इसके अलावा मैं जैसी हूं वो मुझे वैसे ही पसंद करते हैं. राजगोपालन ने मुझे कभी बदलने की कोशिश नहीं की. मैं कई बार बहुत चिड़चिड़ी हो जाती हूं लेकिन वो बेहद कूल रहते हैं. मैं उनको पसंद करती हूं वो मुझे करते हैं और हम दोनों एक दूसरे का सम्मान करते हैं. ‘

मोना सिंह से जब पूछा गया कि क्या राजगोपालन से आपने अपने प्यार का इजहार किया था. तो इस पर मोना सिंह ने बताया, ‘अक्टूबर में मेरे बर्थडे से पहले उन्होंने मुझसे अपने प्यार का इजहार किया था. जिस तरह से चीजें हुईं उससे मैं काफी सरप्राइज थी. उन्होंने अपनी कार रोकी और मुझे एक अंगूठी के साथ प्रपोज किया कि क्या आप मुझसे शादी करेंगी. फिर मुझे अंगूठी पहना दी. मैंने उनसे बोला हैलो मुझे हां या ना तो कहने दो. ये बस कुछ काफी फिल्मी था.’ खैर मोना सिंह आज अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं. सोशल मीडिया पर मोना अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!