दिल्ली में लग सकता है Lockdown? सीएम Arvind Kejriwal ने बुलाई अर्जेंट मीटिंग


नई दिल्ली. राजधानी में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है. कोरोना ने दिल्ली (Delhi) में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. हालिया आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 19,486 नए केस सामने आए. इसके अलावा 141 लोगों की मौत हो चुकी है. ये आंकड़ा अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. कोविड मरीजों के लिए बेड और आईसीयू (ICU) बेड की किल्लत जैसे आरोपों के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार हालात पर नजर रखे हैं. नाइट कर्फ्यू के बाद दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू जैसे कदम उठाए जा चुके हैं. इसके बावजूद कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगती नहीं दिख रही है.

सीएम ने बुलाई अर्जेंट मीटिंग
दिल्ली में कोरोना के बेकाबू हालात के बीच सीएम केजरीवाल ने एक अर्जेंट हाईलेवल समीक्षा बैठक (Review Meeting) बुलाई है. इस बैठक में कोविड मामलों के नोडल मंत्री मनीष सिसोदिया, हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन समेत प्रदेश का बाकी प्रशासनिक अमला भी शामिल होगा. माना जा रहा है कि अगर वीकेंड कर्फ्यू से भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी नहीं आई तो फिर दिल्ली में जल्द ही संपूर्ण लॉकडाउन (Complete Lockdown) लगाया जा सकता है.

वीकेंड कर्फ्यू के पालन की अपील
इस बीच दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने जनता से वीकेंड कर्फ्यू के पालन की अपील की है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!