भगवान विश्वकर्मा की जगह-जगह हो रही पूजा अर्चना
बिलासपुर/ अनिश गंधर्व। रोजी-रोजगार के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना सुबह से प्रारंभ हो गई है। शहर में जगह-जगह देवशिल्पी की मूर्ति स्थापित की गई। मजदूर वर्ग के अलावा, अभियंता संघ, सरकारी कार्यालय व चौक चौराहों में विश्वकर्मा जयंती मनाई जा रही है। शनिचरी बाजार, बुधवारी और बृहस्पति बाजार में मजदूर वर्ग के लोग पूजा कर रहे हंै अपने अपने रोजी रोजगार के लिए भगवान से आर्शिवाद मांग रहे हैं। फैक्ट्रियों के अलावा रेलवे क्षेत्र में जोर शोर से उत्सव मनाया जा रहा है। भगवान विश्वकर्मा के लिए सभी लोगों ने काम बंद कर लिया है। सरकारी कार्यालय में भी अवकाश घोषित किया गया है। फूल माला, फल और मिठाई चढ़ाकर काम के देवता को प्रसंन्न किया जा रहा है। सुबह से ही फल दुकान, मिठाई आदि की दुकानों में लोगों की भारी भीड़ रही। अखबार के दफ्तरों में भी मशीनों की पूजा की गई। खासकर सिरगिट्टी क्षेत्र में कामगारों ने काम बंद कर आज का दिन भगवान विश्वकर्मा की भक्ति अराधना में लगा दिया है।