लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने बताया जवान के शहीद होने पर किसे होती है सबसे ज्यादा खुशी

जम्मू. हेलीकॉप्टर हादसे के शिकार CDS जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) को लेकर सोशल मीडिया पर कई असंवेदनशील कमेंट और रिएक्शन सामने आए थे. इनमें से कुछ के खिलाफ कार्रवाई भी हुई. इस बीच, लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे (Lt Gen DP Pandey) ने बताया है कि वे कौन लोग हैं जो जवान की शहादत पर सबसे ज्यादा खुश होते हैं. उन्होंने ऐसे लोगों को देश का सबसे बड़ा आतंकवादी करार दिया है.

Kashmir में आयोजित कार्यक्रम में बोले 

कश्मीर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हिए लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने कहा कि देश का सबसे बड़ा दुश्मन सफेदपोश आतंकवादी हैं. वे हमारे जवान की मौत से खुश होते हैं. बुधवार को श्रीनगर की चिनार कोर से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल पांडे ने कहा, ‘कश्मीर में किसी भी जवान या यूथ की मौत से देश के दुश्मन ही खुश होते हैं. उनमें से एक बड़ा समूह है, जिसे मैं सफेदपोश आतंकवादी बुलाता हूं’.

अभूतपूर्व कार्यों को याद किया

उन्होंने आगे कहा, ‘ऐसे लोग हमारे समाज का सबसे खतरनाक हिस्सा हैं. ये वो लोग हैं जो आस-पास के लड़कों को इकट्ठा करते हैं, उन्हें आतंकी बनाते हैं और जब वे मरते हैं तो ये सबसे ज्यादा खुश होता है’. गौरतलब है कि श्रीनगर के चिनार कोर में कुन्नूर हादसे के शिकार सीडीएस बिपिन रावत समेत 13 सैन्य अफसरों की याद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सैन्य अफसरों ने उनके अभूतपूर्व कार्यों को याद किया.

Police ने दिखाई थी सख्ती 

दिवंगत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) के बारे में सोशल मीडिया पर कई लोगों ने आपत्तिजनक और असंवेदनशील टिप्पणियां की थीं. देश के लिए इस सबसे बड़े दुख के मौके पर भी ये लोग अपनी घिनौनी हरकतों से बाज नहीं आए. उत्तर प्रदेश से लेकर केरल तक ऐसे कुछ मामले सामने आए , जिन पर सख्ती दिखाते हुए पुलिस ने कार्रवाई भी की थी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!