मा.शा. लेंध्रा छोटे के 07 विद्यार्थियों का राष्ट्रीय प्रतिभा परीक्षा में चयन
सारंगढ़. राष्ट्रीय सह साधन प्रतिभा खोज परीक्षा में जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के विकासखण्ड सारंगढ़ के संकुल लेन्ध्रा छोटे के अंतर्गत शास.पूर्व मा.शा.लेन्ध्रा छोटे में अध्ययनत विद्यार्थीगण राष्ट्रीय प्रतिभा खोज में सम्मिलित हुए थे, जिसमें उक्त विद्यालय से तीसरी बार चयनित होना हर्ष का विषय है। वर्ष 2022 – 23 में शास. कन्या उच्चतर माध्य. शाला सारंगढ़ में राष्ट्रीय संसाधन प्रतिभा खोज परीक्षा संचालित हुआ। ऐसे चयनित बच्चों के माता-पिता भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं तथा विद्यालय में पदस्थ शिक्षकों को हार्दिक बधाई संदेश प्रेषित कर रहे हैं। चयनित बालक-बालिकाओं को राम कश्यप बीईओ सारंगढ़, एस.आर. पटेल विकासखण्ड स्रोत समन्वयक सारंगढ़, मुकेश कुर्रे, श्रीमती सोमा सिंह ठाकुर जी, रवि डोंगरे एबीईओ सारंगढ़ तथा संकुल केंद्र लेन्ध्रा छोटे-गाताडीह के द्वय शैक्षिक समन्वयक राजेश कुमार देवांगन एवं भुनेश्वर बेरकर ने चयनित बच्चों की सफलता पर विद्यालय के प्रभारी प्रधान पाठक कार्तिकेश्वर लाल चौहान एवं समस्त स्टाफ को हार्दिक बधाई एवं शुभ उज्जवल भविष्य के लिए मंगल कामनाएं किये।