December 4, 2024

मां शेरावाली दुर्गा उत्सव समिति विनोबा नगर में जगराता डांडिया वह जस गीत का किया गया आयोजन

बिलासपुर . मां शेरावाली दुर्गा उत्सव समिति विनोवा नगर बिलासपुर के जगराता कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य रविंद्र सिंह  व सी एम डी महाविद्यालय के अध्यक्ष संजय दुबे कांग्रेसी नेता व समाज सेवक रिंकू बग्गा  शामिल होकर मां दुर्गा का आरती व पूजा अर्चना किये । विनोबा नगर में आज 28 वर्षों से मां दुर्गा का स्थापना व पूजाअर्चना किया जा रहा है । समिति के सदस्यों द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी जगराता डांडिया वह जस गीत का आयोजन किया गया । अतिथियों ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा की मां जगदंबे के हम सब पुत्र व अनुनाई है । उन्ही के आशीर्वाद से आज हमारा परिवार हमारा शहर व प्रदेश खुशहाल और समृद्धि शिल है। मां जननी है ।मां पालन करने वाली है । इसी लिये भारत देश में हमेशा से ही माता बहनों को पूजा जाता रहा है । चाहे मां पार्वती हो मां सीता हो मां सरस्वती हो चाहे मां लक्ष्मी हो हमेशा से ही ईश्वर के पूर्व सम्मान के साथ देवी मां का नाम हमारे भारत देश में लिया जाता है । जैसे राधा कृष्ण लक्ष्मी नारायण सीताराम । आज के जगराता कार्यक्रम में श्रद्धालु मनमुग्ध होकर गीतों का आनंद उठाएं। जगराता कार्यक्रम में अतिथि जिला शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र सिंह समाज सेवक रिंकू बग्गा सीएमडी कॉलेज के चेयरमेन संजय दुबे के अलावा समिति के अध्यक्ष अजय गोस्वामी राजा यादव बबला ठाकुर जितेन्द्र भाई सोनू चौहान संगीत मोईत्रा मुकेश दुबे बबलू केशरवानी सहित वार्ड व नगर के गणमान्य नागरिक एवं व हजारों के तादात में माता बहने कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सरकारी जमीन की खरीद-फरोख्त की सूचना के लिए विशेष प्रकोष्ठ का गठन
Next post जिला बदर बदमाश कैसे जिले में खुला घूम रहा था ?- टी.एस. सिंहदेव
error: Content is protected !!