ऑल इंडिया खेल प्रतियोगिता में पदक जीत कर रेल सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को गौरवान्वित किया

बिलासपुर. पूर्व तटीय रेलवे के संबलपुर मंडल में आयोजित ऑल रेल सुरक्षा बल बॉडी बिल्डिंग चैम्पीयनशिप प्रतियोगिता मे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के दो प्रतिभागियों द्वारा 55-60 किलोग्राम वर्ग में आरक्षक प्रवीण कुमार, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट अनुपपुर (बिलासपुर मंडल) ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया एंव आरक्षक अंकित, मोतीबाग, सेटलमेंट पोस्ट नागपुर (नागपुर मंडल) ने 65-70 किलोग्राम वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक प्राप्त किया । दिनांक 20.10.2021 से 23.10.2021 तक मध्य रेलवे, मुम्बई में आयोजित 28 वां ऑल इंडिया रेल सुरक्षा बल एथलेटिक्स में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रतिभागी आरक्षक अर्जुन सिंह ने दो खेलों में भाग लिया जिसमें गोला फेंक प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर कास्य पदक एंव चक्का फेंक मे द्वितीय स्थान पाकर रजक पदक जीता । उक्त तीनों प्रतिभागियों ने ऑल इंडिया खेल प्रतियोगिता में पदक जीत कर रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को गौरवान्वित किया। महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर ने उक्त तीनों पदक विजेताओं को बधाई देते व्यक्तिगत पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा महानिरीक्षक महोदय द्वारा खेलों में महिला बल सदस्यों को भी भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया एंव खिलाडी बल सदस्यों को आवश्यक सभी सुविधाएं प्रदान करने हेतु तीनों मंडल सुरक्षा आयुक्तों को निर्देश दिया गया ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!