पूर्ण विकसित एयरपोर्ट के लिये महाधरना जारी : राज्य पिछड़ा वर्ग, अजा, अजजा महासंघ धरने पर बैठा

बिलासपुर. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति के महा धरने में राज्य पिछड़ा वर्ग, अजा, अजजा महासंघ के प्रतिनिधि शामिल हुये। आज की सभा में वक्ताओं ने आपत्ति जताई कि दिल्ली की एक ही फ्लाईट होने के कारण किराया 7 से 10 हजार तक पहुंच रहा है जबकि रायपुर से दिल्ली उन्ही तारिखों हवाई टिकट 5 से 6 हजार के बीच उपलब्ध है। धरने की सभा को संबोधित करते हुये सिरगिट्टी के प्रमुख समाज सेवी रंजीत सिंह खनूजा ने कहा कि अभी तक हमारे को जो एयरपोर्ट दिया गया है वो आधा अधूरा है। कई बार यह देखने में यह आया है कि रोशनी पर्याप्त न होने के कारण फ्लाईट की टेक आॅफ और लैडिंग में बाधा आई है। नाईट लैडिंग किसी भी एयरपोर्ट की बुनियादी सुविधा है और उसे बिलासपुर में तुरंत प्रदान किया जाना चाहिए। आज धरने में बैठे राज्य पिछड़ा वर्ग अजा, अजजा महासंघ के श्याम मूरत कौशिक ने बिलासपुर के आंदोलन की तुलना दिल्ली के किसान आंदोलन से करते हुये कहा कि जिस तरह वे लगातार संघर्ष कर रहे है वैसे ही बिलासपुर की जनता भी संघर्षरत है। श्री कौशिक ने सेना से जमीन लेकर तुरंत 4सी एयरपोर्ट का कार्य शुरू करने की मांग की। सभा को संबोधित करते हुये तारबाहर व्यापारी संघ के संरक्षक किशोरी लाल गुप्ता ने बिलासपुर के निर्वाचित सांसद से यह सवाल पुछा कि स्वयं उनके द्वारा कितनी यात्राए बिलासपुर एयपोर्ट से की गई है क्योंकि यह जानकारी मिली कि स्वयं सांसद बिलासपुर हवाई अड्डे से यात्रा न कर रायपुर से यात्रा कर रहे है। ऐसे में उनके द्वारा बिलासपुर एयरपोर्ट से अन्य महानगरों तक नई उड़ाने प्रारंभ कराने की पहल की उम्मीद करना बेकार है। सभा को सर्वश्री महेश दुबे (टाटा), चित्रकांत श्रीवास, मनोज तिवारी, समीर अहमद, सी.एल.मीणा, डी0के0 यादव और शालिकराम यादव ने भी संबोधित किया। आज की संभा में सर्वश्री सुदीप श्रीवास्तव, देवेन्द्र सिंह ठाकुर, मनोज श्रीवास, केशव गोरख, विजय वर्मा (भा) अनिल गुलहरे, बबलू जार्ज,गोपाल दुबे, संतोष पीपलवा, तिप्ती नदेश्वर, विभूतिभूषण गौतम, नरेश यादव, अकील अली, शाहबाज अहमद, सालिकराम पाण्डेय, अमित नागदेव, कमलेश दूबे (डब्बू), शौर्य कौशिक, संजय साहू, अभिलाष रजक, मोहसिन अली,सालिक राम मरकाम आदि उपस्थित थे। सभा का संचालन एवं आभार बद्री यादव के द्वारा दिया गया। कल रविवार प्रातः 10ः00 बजे महाधरना पुनः प्रारंभ होगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!