महंत परिवार पहुंचे महामाया दरबार

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास सहयोगियों सहित हुए सम्मिलित

बिलासपुर. नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रदेश के वरिष्टम नेता वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ,कोरबा लोकसभा की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत उनके सुपुत्र श्री सूरज महंत सपरिवार रतनपुर महामाया दर्शन हेतु पहुंचे, इस अवसर पर बिलासपुर जिले के लोकप्रिय वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक -अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, पि.व. प्रभारी -उत्तर प्रदेश तथा गुजरात अपने सैकड़ो सहयोगियों सहित उपस्थित होकर महंत परिवार का आत्मीय अभिनंदन किया ,महामाया दर्शन पश्चात महंत दंपति चैतुरगढ़ पाली माता रानी के दर्शन हेतु गए इस अवसर पर भी त्रिलोक श्रीवास अपने दर्जनों सहयोगी सहित उपस्थित रहे, एवं प्रदेश के खुशहाली हेतु कामना किया, इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ श्री मनोज श्रीवास्, श्री मोहन जायसवाल श्री जितेंद्र शर्मा जीतू श्री चरण सिंह राज कौशल श्रीवास्तव मयंक वर्मा पार्थ कुमार ओम प्रकाश शर्मा मंगल वाजपेई राहुल गोरख कृष्ण श्रीवास रमेश शिकारी शुभम श्रीवास अनिल कश्यप राजेंद्र श्रीवास गोविंद यादव मनोज यादव दादू शिकारी दादू लश्कर हृदेश कश्यप सोनू साहू प्रशांत पटेल सोनू कश्यप विजेंद्र साहू आयुष सिंह राज प्रकाश कमल सेन मोहसिन खान मणि वर्मा कामता वर्मा मनोज साहू राम लखन जायसवाल सूरज कश्यप सचिन साहू हरीश वर्मा चंद्रप्रकाश केसरवानी छोटे वर्मा सुरेंद्र सिंह सैनी मुकेश अग्रवाल मुकेश बंजारे नवीन दुबे मनीष भट्ट भानु शर्मा आदि जन उपस्थित थेll

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!