November 22, 2024

महात्‍मा गांधी जी की हरिजन यात्रा : पुनरावर्तन विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आज

वर्धा.  ‘महात्‍मा गांधी जी की हरिजन यात्रा : पुनरावर्तन’ विषय पर महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय वर्धा में विश्‍वविद्यालय के सामाजिक नीति अनुसंधान प्रकोष्‍ठ, गांधी एवं शांति अध्‍ययन ‍विभाग तथा दर्शन एवं संस्‍कृति विभाग द्वारा शनिवार 23 अक्‍टूबर, 2021 को अपराह्न 2.30 बजे विश्‍वविद्यालय के गालिब सभागार में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल करेंगे। इस कार्यक्रम में विशिष्‍ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय राष्‍ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्‍ट्रीय सह-संगठन मंत्री जी. लक्ष्‍मण तथा मुख्‍य अतिथि के रूप में सामाजिक समरसता मंच के राष्‍ट्रीय संयोजक  श्‍याम प्रसाद उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर सामाजिक समरसता मंच, महाराष्‍ट्र प्रांत के संयोजक निलेश भविष्‍य की योजनाओं पर विचार रखेंगे। बीज वक्‍तव्‍य महात्‍मा गांधी फ्यूजी गुरुजी सामाजिक कार्य अध्‍ययन केंद्र के एसोशिएट प्रोफेसर, सामाजिक नीति अनुसंधान प्रकोष्‍ठ के संयोजक डॉ. के. बालराजु देंगे। अतिथियों का स्‍वागत संस्‍कृति विद्यापीठ के अधिष्‍ठाता प्रो. नृपेंद्र प्रसाद मोदी करेंगे। कार्यक्रम का संचालन गांधी एवं शांति अध्‍ययन ‍विभाग के अध्‍यक्ष डॉ. मनोज कुमार राय करेंगे। दर्शन एवं संस्‍कृति विभाग के अध्‍यक्ष डॉ. जयंत उपाध्‍याय आभार ज्ञापित करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post एक क्लिक में बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…
Next post मिलिये मंत्री से कार्यक्रम : 25 अक्टूबर को मोहम्मद अकबर कार्यकर्ताओं से मिलेंगे
error: Content is protected !!