अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘Pushpa The Rise’ पर ट्वीट करके फंसे महेश बाबू, फैंस ने लगा दी क्लास

नई दिल्ली. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘पुष्पा द राइज: पार्ट 1’ (Pushpa The Rise: Part 1) ने कुछ ही दिनों में बॉक्स ऑफिस हासिल की है.  फिल्म ने दुनिया भर में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. अब तक फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है और इसने बॉलीवुड सहित कई बाजारों में नई मिसाल पेश की है. लेकिन अब इस फिल्म पर साउथ स्टार महेश बाबू एक ट्वीट करके फंस गए हैं.

महेश बाबू ने की तारीफ

इस फिल्म की टीम को एक और सुनहरा आश्चर्य मिला जब तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू ने फिल्म की तारीफ की. महेश बाबू ने हाल ही में फिल्म देखी और उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म के बारे में अपना रिएक्शन शेयर किया. महेश ने ट्वीट किया, ‘पुष्पा के रूप में अल्लू अर्जुन तेजस्वी, यूनिक और सनसनीखेज हैं … गजब का अभिनय. सुकुमार ने फिर से साबित कर दिया कि उनका सिनेमा सच्चा, देसी और भयंकर ईमानदार है … एक लेवल अलग.’

क्यों नाराज हैं फैंस

महेश और अर्जुन के फैंस ने उनके इस मजाकिया अंदाज की तारीफ की. लेकिन कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने महेश को इस बात पर ट्रोल कर दिया कि उन्होंने फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को इसमें शामिल नहीं किया. कुछ नेटिजन्स ने अभिनेता के ट्वीट को लेकर उनकी क्लास लगा दी कि उन्होंने रश्मिका की तारीफ नहीं की. ये बात लोगों को हर्ट करने वाली लगीं.

कोरोना पॉजिटिव हुए महेश बाबू

आपको बता दें कि कल रात, महेश बाबू की COVID 19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने ट्विटर पर ये खबर शेयर की है. महेश ने ट्वीट किया कि आवश्यक सावधानी बरतने के बावजूद, वह हल्के लक्षणों के साथ COVID-19 से पीड़ित हैं. महेश ने आगे कहा, ‘मैंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है और मेडिकल गाइडेंस का पालन कर रहा हूं.’ काम के मोर्चे पर, महेश बाबू की अगली रिलीज परशुराम की ‘सरकारू वारी पाटा’ होगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!