पक्का घर मिलने से महेत्रिन बाई का पक्के आवास का सपना हुआ साकार

सरकार का जताया आभार

बिलासपुर. प्रधानमंत्री आवास योजना, शहरी से मंगला धुरीपारा की रहने वाली महेत्रीन बाई का पक्के आवास का सपना साकार हो गया है, उम्र के इस पड़ाव पर सरकार की इस योजना से पक्का घर मिलने से महेत्रिन बाई ने सरकार को ध्यान्यवाद दिया है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की आवासहीन परिवारों के लिए संवेदनशील योजना प्रधानमंत्री आवास योजना उन परिवारों के लिए वरदान बनी है जो अपने पक्के घर का सपना देख रहे थे। मंगला धुरी पारा निवासी महेत्रिन बाई को योजना के तहत पक्का घर मिला है वे कहती हैं कि उन्होंने अपने जीवन का लंबा समय कच्चे आवास में बिताया है,और उससे होने वाली दिक्कतों को झेला है, लेकिन अब प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का घर मिलने से उन जैसे गरीब परिवारों का पक्के घर का सपना पूरा हुआ है। महेत्रिन बाई ने पक्का आवास देने के लिए सरकार का आभार जताया है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीब परिवारों का का पक्के आवास का सपना साकार हो रहा है,और उनका जीवन संवर रहा है। जरूरतमंद परिवारों को शासन की इस महत्वपूर्ण योजना से मिल रही मदद से उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहा है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!