December 18, 2024

भूपेश सरकार से महिला मोर्चा ने भी मांगा ढाई साल का हिसाब

चांपा. भूपेश बघेल की अगुवाई मे कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूरे होने पर भाजपा द्वारा सरकार की विफलताओं को जनता तक पहुंचाने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है । इसी कार्यक्रम के तहत भाजपा महिला मोर्चा ने भी अपनी भागीदारी निभाते हुए बुधवार को बेरियर चौक के पास जनजागरण अभियान चलाया । भाजपा महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष श्रीमती जया गोपाल ने बताया कि पार्टी नेतृत्व के आह्वान पर विगत एक सप्ताह से कांग्रेस सरकार के खिलाफ यह अभियान चलाया जा रहा है और भूपेश सरकार से ढाई साल का हिसाब मांगा जा रहा है तथा जनता से किए वादों को याद करया जा रहा है । इस अवसर पर विधायक नारायण चंदेल भाजपा जिला महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा मंडल अध्यक्ष गणेश श्रीवास पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप नामदेव महावीर सोनी, गोपी बरेठ भाजपा महिला मोर्चा नगर उपाध्यक्ष श्रीमती कविता थवाईत ,महामंत्री द्वय श्रीमती अन्नपूर्णा सोनी, श्रीमती पूनम राय, पार्षद श्रीमती अराधना श्रीवास, श्रीमती सुनयना बरेठ श्रीमती बबली पटेल तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आज का इतिहास : जापान ने चीन के खिलाफ की युद्ध की घोषणा, भारत ने तेजस का किया सफल परिक्षण
Next post त्राटक के अभ्यास से एकाग्रता एवं दृष्टि शक्ति बढ़ती है : योग गुरु महेश अग्रवाल
error: Content is protected !!