November 4, 2025
बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा: मालगाड़ी से टकराई यात्री ट्रेन 6 की मौत कई घायल
बिलासपुर: आज दोपहर बिलासपुर में एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया। गेवरा रोड से रायपुर की ओर जा रही लोकल पैसेंजर ट्रेन बिलासपुर आउटर के पास खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई। हादसा चौकसे कॉलेज के पास हुआ, जब तेज रफ्तार में आ रही पैसेंजर ट्रेन आउटर लाइन से गुजर रही थी और सामने खड़ी मालगाड़ी को नहीं देख पाई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेन के आगे के डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

टक्कर के तुरंत बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। यात्रियों में चीख-पुकार गूंज उठी और कई लोग ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाने की कोशिश करने लगे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे में कई यात्रियों के घायल होने और कुछ के मौत की आशंका जताई जा रही है। राहत और बचाव कार्य के लिए रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

