हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए कार्ययोजना बनाएं : मुख्य सचिव


बिलासपुर. मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी कलेक्टरों की बैठक ली। बैठक में बिलासपुर संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग वर्चुअली शामिल हुए। बैठक में मुख्य सचिव ने हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया।
मुख्य सचिव ने कहा कि जिला और ब्लाॅक स्तर के अस्पतालों में आम नागरिकों के लिए सभी सविधाएं उपलब्ध कराने के शासन के मंशानुरूप इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी दूर की जायेगी। मुख्यमंत्री साप्ताहिक हाट बाजार क्लीनिक योजना का संचालन कोरोना संक्रमण के दौरान लाॅकडाउन के चलते प्रभावित हो गया था। उसे फिर से सफलतापूर्वक संचालित करने का निर्देश दिया गया। कोरोना के थर्ड वेव की तैयारी के लिए हर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए आक्सीजन कान्सन्ट्रेटर और हर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दो वेंटिलेटर और जिला अस्पतालों में 50 बेड के आईसीयू की तैयारी रखने की जरूरत बताई गई।


लेबर, आपरेशन, आईसीयू लैब की सुविधा हर अस्पताल में हो। इसके अनुरूप कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए। मुख्य सचिव ने 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का कोविड वेक्सीनेशन बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में खरीफ फसल के लिए खाद व बीज वितरण की समीक्षा की गई। कृषि उत्पादन आयुक्त डाॅ. एम.गीता ने खाद एवं बीज की उपलब्धता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। मुख्य सचिव ने कहा कि डीएपी व पोटाश के विकल्प के रूप में वर्मी कम्पोस्ट व सुपर कम्पोस्ट खाद का प्रयोग किया जा सकता है। इस संबंध में किसानों को जागरूक किया जाये तथा राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत् फसल परिवर्तन के लिए जो किसान धान के बदले अन्य फसल लेने को तैयार है, उनका प्रशासन भरपूर मद्द करें। उन्हांेने निर्देशित किया कि महतारी दुलार योजना का लाभ देने के लिए कोरोना से मृत हुए पालकों के बच्चों का चिन्हांकन एक हफ्ते के भीतर करें। संभागायुक्त ने इस संबंध में संयुक्त संचालक शिक्षा को निर्देशित किया कि ऐसे सभी बच्चों को लाभ दिलाने के लिए शत्प्रतिशत चिन्हांकन किया जाये। बैठक में बरसात के कारण मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए तैयारी की समीक्षा के दौरान संभागयुक्त ने जानकारी दी कि संभाग के सभी जिलों में बीमारियों से बचाव के लिए तैयारी कर ली गई है। नालियों की साफ-सफाई और पेयजल स्त्रोंतो का शुद्धिकरण किया गया है। वर्षा की स्थिति में बाढ़ आपदा से बचाव की समीक्षा, कोविड वेक्सीनेशन की प्रगति, वर्मी कम्पोस्ट व सुपर कम्पोस्ट तथा सुपर कम्पोस्ट प्लस का उत्पादन तथा विक्रय सहित अन्य शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा की गई।  वीडियो कान्फ्रेंसिंग में उपायुक्त श्रीमती अर्चना मिश्राा, मुख्य वन संरक्षक नावेद संयुक्त संचालक शिक्षा, चैहान सहित अन्य संभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!