May 4, 2023
सफलता के लिए उद्यमिता को जीवन का हिस्सा बनायें- कुलपति प्रो. चक्रवाल
बिलासपुर. गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) की वाणिज्य एवं प्रबंध विद्यापीठ के अंतर्गत प्रबंध अध्ययन विभाग के वार्षिक उत्सव ‘बिहान-2023’ का उद्घाटन समारोह दिनांक 03 मई, 2023 को सुबह 11 बजे रजत जयंती सभागार में हुआ।
उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने कहा कि प्रबंध अध्ययन के विद्यार्थी के जीवन में उद्यमिता का विशेष महत्व है। सभी को जीवन में सफलता के लिए उद्यमिता को जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। विद्यार्थियों को क्षमता में वृद्धि करते हुए छोटे अवसरों को बड़ी परियोजनाओँ में तब्दील करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समर्पण, साधना, समन्वय के साथ अनुशासित रहते हुए तकनीकी में आ रहे बदलावों के साथ चलते हुए अद्यतन रहना सफलता की कुंजी है।
कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ने विद्यार्थियों को विभिन्न जीवंत उदाहरणों के माध्यम से स्टार्ट अप, व्यापारिक अनुशासन और कारोबार की बारीकियों के साथ ही सफलता के मूलमंत्र दिये। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार दुनिया के श्रेष्ठ उच्च शिक्षा संस्थानों के छात्र उनके ब्रेंड एंबेसेडर के रूप में कार्य करते हैं वैसे ही आप सभी विश्वविद्यालय का नाम रौशन करें।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती एवं बाबा गुरु घासीदास जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। मंचस्थ अतिथियों का नन्हा पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। प्रबंध अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बी.डी. मिश्रा ने स्वागत उद्बोधन दिया साथ ही कुलसचिव श्री सूरज कुमार मेहर, अधिष्ठाता वाणिज्य एवं प्रबंध विद्यापीठ प्रो. ए.के. मिश्रा व सह-प्राध्यापक डॉ. बी.बी. पांडे ने भी अपने विचार व्यक्त किये। यंग मैनेजर्स क्लब की अध्यक्ष मानसी जैन ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गायन, नाटक, मिमक्री एवं अन्य की प्रस्तुतियां भी दीं।
मंचस्थ अतिथियों ने विभाग द्वारा आयोजित की गई विभिन्न प्रतिस्पर्धों के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये। अतिथियों का स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रबंध अध्ययन विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. प्रेम शंकर द्विवेदी ने एवं धन्यवाद ज्ञापन यंग मैनेजर्स क्लब के श्री कौस्तुब अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर प्रबंध एवं वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्षगण, शिक्षणकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।