इन चीजों से बनाएं माउथवॉश, कभी खराब नहीं होंगे दांत

हम सभी रोज सुबह ब्रश करते हैं, कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो दो टाइम ब्रश करते होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि केवल ब्रश कर लेने से आपके दांत हमेशा सुरक्षित नहीं रहेंगे. जी हां, फ्लॉसिंग और माउथवॉश भी उतना ही जरूरी हैं. इससे न सिर्फ आपकी सांसें तरोताजा होती हैं, बल्कि आपके दांतों में लगने वाली सड़न से भी बचाता है. वैसे तो मार्केट में कई तरह के माउथवॉश मिल जाते हैं, लेकिन आप अपने घर पर भी प्राकृतिक उत्पादों का इस्तेमाल कर इन्हें बना सकते हैं. आसानी से घर में तैयार होने वाले माउथवॉथ किफायती भी होते हैं.

ऐलोवेरा जूस ओरल हेल्थ में है बेहद फायदेमंद
वैसे तो ऐलोवेरा के फायदे सभी को पता होते हैं, लेकिन ओरल हेल्थ में इससे होने वाले लाभ कम ही लोगों को पता होते हैं. यह मसूड़ों से खून आने और प्लाक को कम करने में मदद करता है. इसके लिए 1 कप एलोवेरा के रस को आधा कप पानी में मिला दें और ब्रश करने के बाद रोजाना इस पानी से कुल्ला करें.

नमक का पानी देता है राहत
नमक में कैरोस्टेटिक प्रभाव होता है, जो दांतों को कमजोर होकर टूटने से बचाता है. आधा चम्मच नमक को आधा गिलास गर्म पानी में डालकर इससे कुल्ला करने से फायदा होता है. इससे मुंह में सड़न और सूजन नहीं होती है.

नारियल तेल ओरल हेल्थ को भी सुधारता है. इसमें मौजूद लॉरिक एसिड एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल होता है, जो मुंह में प्लाक से होने वाली बीमारियों से हमारा बचाव करता है. इसके लिए एक चम्मच वर्जिन या अनरिफाइंड कोकोनट ऑइल को मुंह में रखकर 10-15 मिनट तक  घुमाएं फिर इसे थूक कर पानी से कुल्ला कर लें.

बेकिंग सोडा सांसों की बदबू करें दूर
बेकिंग सोडा सांसों की बदबू और मुंह के बैक्टीरिया से छुटकारा दिलाता है. बेकिंग सोडा में मौजूद व्हाइटनिंग प्रभाव दांतों का पीलापन कम करने में सहायक होता है. इसके लिए आधा गिलास गर्म पानी में बेकिंग सोडा मिलाएं, ब्रश करने के बाद इस घोल से कुल्ला करें.

दालचीनी और लौंग का तेल
लौंग और दालचीनी का ऑइल कैविटी से लड़ने में काफी हेल्पफुल है. लौंग में पाए जाना वाला एंटीऑक्सीडेंट गुण दांत दर्द के और मुंह की दुर्गंध से राहत देता है. वहीं, दालचीनी स्ट्रेप्टोकोकस म्यूटन्स नाम का बैक्टीरिया और ओरोफेशियल कंडीशन से आपकी ओरल हेल्थ बनाए रखता है. इसके लिए एक कप साफ पानी में 10-10 बूंद दालचीनी और लौंग का तेल मिलाएं. अब इसे रोज दांतो में लगाएं और पानी से कुल्ला करें.इसे आप स्टोर करके भी रख सकते हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!