घर बैठे लहसुन की मदद से चेहरे को बनाएं खूबसूरत, दाग-धब्बों की कर देता है छुट्टी


आप लहसुन की मदद से एक खूबसूरत चेहरा पा सकती हैं. जी हां लहसुन चेहरे के दाग-धब्बे (facial blemishes) हटाने में मदद करता है. इसमें एंटी ऑक्सीडेंट समेत कई पोषक तत्व मौजूद है. चेहरे के दाग-धब्बे हटाने के लिए आपको एफेक्टेड एरिया में लहसुन का पेस्ट लगाना है. इस पेस्ट को लगाने से कील मुंहासे की समस्या (nail acne problem) से छुटकारा मिल सकता है. इस खबर में हम आपको लहसुन के उपयोग का तरीका बता रहे हैं.

झुर्रियों को दूर करता है लहसुन
आप सुबह के समय में शहद और नींबू के साथ लहसुन का सेवन करते हैं तो झुर्रियों को कम कर सकते हैं. एक लहसुन की कली को छिल कर काट लें और सुबह उठते ही इसे नींबू और शहद के पानी के साथ लें.

स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए लहसुन का इस तरह करें इस्तेमाल 

1. मुंहासे के निशान हटाएं

  1. लहसुन को काटकर उसे ब्लेड कर पेस्ट तैयार कर लें.
  2. इस पेस्ट को निचोड़ कर रस निकाल लें और मुंहासे वाली जगह पर लगाएं.
  3. इस पेस्ट को लगाकर करीब 5 से 10 मिनट के लिए छोड़ दें और बाद में पानी से धो लें.
  4. कुछ दिनों तक इस उपाय को अपनाने से मुंहासे और उसके निशान कम हो जाएंगे.

2. त्वचा की सफाई करें

  • लहसुन की एक कली को आधा टमाटर के साथ मिक्स कर पेस्ट तैयार कर लें.
  • इस पेस्ट को 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ दें और बाद में पानी से धो लें.
  • ये आपकी त्वचा के पोर्स को बंद कर साफ करने में मदद करता है.

3. स्ट्रेच मार्क्स को कैसे दूर करें?

    • जैतून के तेल में लहसुन का रस मिलाएं
    • अब गर्म लहसुन के तेल से अपने स्ट्रेच मार्क्स पर मालिश करें.
    • कुछ दिनों तक इस उपाय का इस्तेमाल करें.
    • आप महसूस करेंगे कि स्ट्रेच मार्क्स से छुटकारा मिल गया.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!