June 29, 2024

कामयाब होगी मालिनी की चाल, आदित्य लेगा इमली से तलाक, आर्यन की खुशियां होंगी दोगुनी

नई दिल्ली. टीवी सीरियल ‘इमली’ (Imlie) में अब इमली अपनी नई राहें तलाश रही है. पत्रकारिता में अपने करियर को उड़ान देने के की कोशिशों में लगी है. इस बीच अब इमली के जीवन में एक नया तूफान आने वाला है. इमली और आदित्य (Imlie Aditya Relationship) के रिश्ते में जल्द ही मालिनी की वजह से दरार आने वाली है.

इमली को कहा गया चरित्रहीन

अभी तक आपने सीरयल में देखा कि कैसे आदित्य का घर छोड़कर इमली चली जाती है और अपने दम पर वो नौकरी खोजने में भी कामयाब रही है और इशके साथ ही उनका नया बॉस आर्यन उसके काम से बेहद खुश है और उसने अब तक इमली को जितना काम दिया है, उसे उसने पूरे शिद्दत के साथ किया है. ऐसे में आदित्य अब धीरे-धीरे ही सही इमली के साथ अच्छे से व्यवहार कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ जहां एक तरफ आदित्य का घर छोड़ने के बाद इमली जहां हॉस्टल में रह रही थी, उसे वहां पर अपने चरित्र पर सवाल उठने की वजह से उसने वहां से भी अपना रिश्ता तोड़ दिया. ऐसे में वो पिछले कुछ दिनों से वो छुप कर ऑफिस में रह रही थी, लेकिन आर्यन जब उसे देख लेता है तो, ऐसे में जब आर्यन उसे ऑफिस में सोता हुआ देखता है तो उसे बाहर जानें को कहता है और ऐसे में इमली दर-दर घूमती है और आखिरकार एक बेंच पर थकर सो जाती है.

आर्यन ने की मदद

बेघर इमली बेहद दुखी होकर रास्ते की एक बेंच पर सो जाती है और इस दौरान उसे अकेला पाकर कुछ गुंडे उसके साथ गलत हरकत करने के इरादे से आते हैं, उसी दौरान उसकी मदद करने आर्यन आ जाता है और वो इमली की रक्षा करता है. ऐसे में आर्यन को ये समझ आ जाता है कि इमली सच में बेघर हो गई है और उसने उसे अपने घर में पनाह देने की बात कही लेकिन इमली ने मना कर दिया. इसके बाद इमली को आर्यन अपने घर पर रहने को कहता है, लेकिन वो मना कर देती है और आखिरकार इमली घर का किराया देने के नाम पर इमली मान जाती है.

इमली आर्यन आएंगे नजदीक

आने वाले एपिसोड में देखेंगे की कैसे आदित्य को छोड़कर अब इमली आर्यन के साथ ज्यादा वक्त बिताएगी और इसी दौरान जब वो उसके घर पर जाएगी और रहेगी तो उसे आर्यन का दूसरा रुप भी देखने को मिलेगा और साथ ही आर्यन भी इमली को धीरे-धीरे समझने लगेगा और वो उसे कहता है कि मैं तुम्हे बदल दूंगा क्योंकि बाकि लोग जो ये कहते हैं कि तुम जैसी हो वैसी रहो वो गलत कहते हैं. इसके साथ ही आर्यन के घर पर आदित्य आएगा और उसे ले जाने के लिए कहता है, लेकिन वो नहीं मानेगी.

आदित्य देगा तलाक

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे इमली और आदित्य का जल्द ही बड़ा झगड़ा होने वाला है. आदित्य वापस मालिनी के पास जाने के लिए कहेगा साथ ही वो इमली को तलाक भी देगा. अब इन दोनों की प्रेम कहानी यहीं खत्म होगी ये तो पता नहीं लेकिन आने वाले समय में बड़ा बवाल होने की गारंटी तो तय ही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post T20I के बाद विराट कोहली से छिनेगी ODI की कप्तानी? ये 2 लोग जल्द करेंगे आखिरी फैसला!
Next post अनुपमा की जिंदगी में बवाल मचाने आएगी नई सौतन, अनुज के भी खुलेंगे दबे हुए राज!
error: Content is protected !!