कोलकाता निगम चुनाव में ममता का रुतबा बरकरार, TMC की चली आंधी

कोलकाता. कोलकाता नगर निगम (KMC) के 144 वार्ड में चुनाव के लिए मतों की गणना मंगलवार सुबह शुरू हो गई. राज्य निर्वाचन आयोग (EC) के अधिकारियों ने बताया कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने शुरुआती रुझानों में ही बाकी पार्टियों पर तगड़ी बढ़त बना ली है. आयोग के एक अधिकारी ने कहा, ‘मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हुई. शुरुआती रुझानों के मुताबिक TMC को अब तक हर वार्ड में भारी बढ़त मिलती दिख रही है.’

KMC में TMC की आंधी

टीएमसी को सबसे पहली बढ़त वार्ड नंबर 23, 11, 31, दो, चार और सात से मिली. इसके बाद धीरे धीरे टीएमसी उम्मीदवारों की पकड़ लगभग पूरे कोलकाता में दिखाई दी. आपको बता दें कि कोलकाता नगर निगम (KMC) चुनावों के लिए रविवार को मतदान हुआ था और उस दौरान 2 मतदान केंद्रों पर बम फेंकने सहित हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं थी.

कोलकाता नगर निगम (KMC) चुनाव में करीब 40.5 लाख मतदाताओं में से 63 % से ज्यादा वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया था.

KMC LIVE Polls Trends

कुल – 144 वार्ड

TMC – 133
BJP –      3
Left –      2
Cong –   2
Others/Independent- 0

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!