July 16, 2021
मंडल सेक्रो ने जरूरतमंद महिलाओ को सेनिटरी नेपकीन बांटी
बिलासपुर. महिला सशक्तीकरण की दिशा में बेहतरीन पहल के तहत मंडल सेक्रो द्वारा समय-समय पर अनेक कार्यक्रमों के साथ ही साथ जरूरतमंदों को हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई जाती रही है । इसी संदर्भ में आज मंडल सेक्रो अध्यक्षा श्रीमती अपर्णा सहाय के नेतृत्व में शहर के झुग्गी बस्तियों में रहने वाली लगभग 120 महिलाओं तथा किशोरी बालिकाओं को सेनिटरी नेपकीन प्रदान किया गया । इस अवसर पर मंडल सेक्रो उपाध्यक्षा श्रीमती अंजुबाला, सचिव श्रीमती संयुक्ता शर्मा, संयुक्त सचिव श्रीमती संध्या रंगाराव एवं अंकिता मित्रा उपस्थित थीं। इस दौरान मंडल सेक्रो अध्यक्षा श्रीमती अपर्णा सहाय द्वारा महिलाओं को स्वयं की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई तथा उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया ।