‘वाहन चलाते समय सीट बेल्ट, हेलमेट और यातायात नियमों का पालन करना अनिवार्य’


नोएडा. एक तरफ जब की नवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है और लोग घरों से निकल बाजरो में खरीदारी में व्यस्त है, वही दूसरी तरफ 7X वेलफेयर टीम, नोयडा ट्रैफिक पुलिस के मार्गदर्शन और फेलिक्स हॉस्पिटल एवं ग्लोबल फाउंडेशन के संयुक्त सहयोग से लोगों को लगातार सड़कों पर यातायात का पाठ पढ़ा रही है। लोगों को घर पहुचने की जल्दी, जाम से निकलने की आस और यातायात के नियम को ताक पर रखकर अपने गंतव्य तक पहुचने की होड़ ही दुर्घटनाओं का लगातार कारण बन रहा है। 2019 की सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के रिपोर्ट ये बताती है कि 4.49 लाख लोग दुर्घटना का शिकार बने थे, जिसमें से 1.51 लाख लो अपनी जान गवा बैठे थे।


हर घंटे सामन्यतः 17 मौते सिर्फ सड़क पर हो रही है। ऐसे में 7X वेलफेयर टीम लगातार लोगों को जागरूक भी कर रही है, लोग ज्यादा से ज्यादा इस अभियान में ट्रैफिक वालंटियर्स के तौर पर जुड़ने लगे है। फेलिक्स हॉस्पिटल इस पहल में भागीदार बनते हुए साबसे पहले आगे आये है और उनके द्वारा फ्री एम्बुलेंस, दुर्घटना में फ्री प्रथम उपचार और ट्रैफिक वालंटियर्स के लिए विषेशाधिकार कार्ड मुहैया भी कर रही है। इस सहयोग से उम्मीद है कि दुर्घटना के समय पर लोगों को त्वरित उपचार मिल जाएगा और लोगों की जान बचाई जा सकेगी। आज के इस अभियान में लोगों को लेंन में चलने, गति सामान्य रखने, सीट बेल्ट लगाने, हेलमेट लगाने, ज़ेब्रा से पीछे, लाइट्स जम्प न करना, लेफ्ट टर्न फ्री रखना और बाकी अन्य यातायात की नियम के बारे में भी बताया गया। साथ ही सबने शपथ भी ली। आज के इस अभियान में ट्रैफिक इंस्पेक्टर विक्रम सिंह चौहान ,विनय तोमर वहां उपस्थित यातायात कर्मी और नोयडा प्राधिकरण के साथ साथ सहयोगी टीम का साथ मिला।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!