May 16, 2023
मानिकपुरी पनका / पनिका समाज का सामाजिक विकास/ चेतना महासभा का आयोजन कोण्डागांव में
अम्बिकापुर के बाद अब बस्तर में भी सामाजिक जन-जागरूकता अभियान
बिलासपुर. मानिकपुरी पनका / पनिका समाज को सामाजिक विकास और समाज के लोगों पर जनचेतना लाने के उद्देश्य से दिनांक 23.05.2023 को ग्राम बड़े कनेरा (कोण्डागांव) विधानसभा में महासभा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों के समाज के लोग सम्मिलित होंगे। कोण्डागांव के इस महासभा में छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों से आने वाले समाज के लोग, जो रेल मार्ग से रायपुर तक का यात्रा कर कोण्डागांव जाएंगे, वे लोग रायपुर से कोण्डागांव तक यात्रा के लिए जानकारी समाज के प्रवक्ता मनोज मानिकपुरी से सम्पर्क कर ले सकते हैं।प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता पी डी माणिक,कार्यकारिणी सदस्य शेखर दास दीवान,प्रदेश सचिव तुलसीदास मानिकपुरी और संभाग महासचिव अशोक मानिकपुरी ने बताया कि
समाज का यह मानना है कि शासन और प्रशासन में सामाजिक सहभागिता के बगैर न ही समाज का और न ही समाज के आने वाले पीढ़ी का विकास सम्भव हो सकता है। इस दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए समाज के आने वाले युवा पीढ़ी को संपूर्ण रूप से शैक्षणिक सुविधा दिलाने हेतु समाज एक विशेष शिक्षा अभियान चलाने का निर्णय उक्त आमसभा के माध्यम से समाज को संदेश दिया जाएगा, साथ ही समाज को जो लोग केवल वोट बैंक के रूप में उपयोग करने वाले राजनीतिक संगठन के बारे में भी जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से समाज में एक विशेष जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिसमें समाज के लोगों को उनके अधिकार की बात करने एवं अधिकार पाने के लिए स्वयं के व्यक्तित्व का विकास करने संबंधी सभी जिलों में सेमीनार चलाने/आयोजित करने हेतु उक्त महासभा कार्यक्रम में निर्णय लिया जाएगा, ताकि समाज में आने वाले युवा पीढ़ी किसी राजनीतिक दल का दासत्व को चुप रहकर स्वीकार करने के बजाय उस पर अपना सहभागिता कैसे सुनिश्चित की जाए इस पर अपना ध्यान शिक्षा के साथ-साथ राजनीतिक क्षेत्र में भी करें। दिनांक 23.05.2023 को आयोजित मानिकपुरी पनका / पनिका सामाजिक विकास/ चेतना महासभा कार्यक्रम का मुख्य अभियोजन होगा।
समाज का उद्देश्य इसके अतिरिक्त समाज में एकरूपता का भाव जगाकर अपने समाज के लोगों को सहयोग करने के साथ-साथ अन्य समाज के लोगों के लिए भी सहयोग की भावना से काम करने के लिये प्रेरित करना है, साथ ही राज्यहित एवं जनहित में सकारात्मक सोंच रखकर अच्छे कार्य पर पहल करना / करवाना भी समाज का उद्देश्य होगा।