जलभराव से मन्नाडोल इलाके का हाल बेहाल, घुटनों तक भरा पानी, निकासी नहीं होने पर रहवासी करेंगे चक्काजाम

बिलासपुर. पिछले 4 दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं छत्तीसगढ़ समय बिलासपुर में भी रुक रुक कर हो रही बारिश की वजह से नदी और नाले उफान पर आने की वजह से लोगों की मुसीबत बढ़ गई है तो वहीं सरकारी तंत्र पूरी तरह से फेल हो चुका है ।लोग पानी निकासी नहीं होने से जहां जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं तो वहीं कई कई दिनों तक पानी नहीं निकलने की वजह से लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं ।कुछ यही नजारा वार्ड क्रमांक 8 में देखने को मिल रहा है वार्ड के पुराना मन नाडोल और इंद्रपुरी का इलाका गोकने नाले से लगता है यहां पर कुछ वर्षों पहले बिल्डर दीपक सोनी के द्वारा खुशी होम नाम से अपार्टमेंट तैयार कराया गया था। जब इस बिल्डर नहीं लोगों को मकान उपलब्ध कराए थे तब उन्हें भरोसा दिलाया था कि यहां समस्त सुविधाएं उपलब्ध होगी और उन्हें बेहतर सुविधा मिलेगी ।लेकिन हर साल बारिश के दिनों में स्थान पर रहने वाले लोगों को जलभराव का इस कदर सामना करना पड़ता है कि वह लगातार बिल्डर जनप्रतिनिधि और प्रशासन से बिना नहीं रह पाते हैं दरअसल पिछले 4 दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से गोकने नाले में उफान आ गई है ।यही वजह है कि नाले की अगल-बगल बसें रिहायशी क्षेत्रों में नाले का पानी घुस गया है जिसकी वजह से यहां 3 से 4 फीट तक पानी भर चुका है और अब या पानी लोगों के घरों में घुस चुका है यही वजह है कि क्षेत्रवासी पिछले 4 दिनों से अपने घरों में कैद हैं।  क्षेत्रवासियों का कहना है कि इसकी शिकायत उन्होंने कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधि से की लेकिन कोई सुनवाई इस दिशा में नहीं हुई उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर महापौर आवेदन भी दिया था। लेकिन इस दिशा में कोई सुनवाई नहीं हुई जिसकी वजह से आंदोलन की पूर्व में है उनका कहना है कि अगर पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई तो तिफरा काली मंदिर के पास इनके द्वारा चक्का जाम किया जाएगा और समस्या का स्थाई समाधान निकाल ले प्रशासन से कहां जाएगा। बताया जाता है कि जिस बिल्डर दीपक सोनी ने इस स्वतंत्र आवासीय परिसर का निर्माण कराया था तब उसने कहा था कि यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध है जिसमें रोड सड़क नाली पानी बिजली आदि व्यवस्था की जाती है लेकिन जब इस स्वतंत्र आवास के परिसर में लोग रहने पहुंचे तब बारिश के दिनों में यहां इसी तरह की जल्द कारणों से उन्हें जूझना पड़ता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!